आईपीएल इतिहास की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले अपनी रिटेन लिस्ट जारी कर दी है. टीम ने एमएस धोनी को बतौर अनकैप्ड प्लेयर अपनी टीम में शामिल किया है. जबकि कप्तान ऋतुराज गायकवाक भी रिटेन हुए है और अगले सीजन भी कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वहीं सीएसके ने रवींद्र जडेजा पर पैसों की बारिश कर दी है, जबकि धोनी को सिर्फ 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. आइए जानते हैं कि टीम ने और किन प्लेयर्स को रिटेन किया है और कितने रुपये दिए हैं.
इन प्लेयर्स को किया रिटेन
चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान ऋतुराज 18 करोड़, रवींद्र जडेजा 18 करोड़, शिवम दुबे 12 करोड़ और मथीश पथिराना 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. जबकि एमएस धोनी को बतौर अनकैप्ड प्लेयर 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है. हालांकि टीम ने करीब 65 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं. हालांकि टीम ने सिर्फ 5 प्लेयर्स को रिटेन किया है. ऐसे में टीम को एक प्लेयर और चुनने का मौका है, जो टीम राइट टू मैच का यूज करके ऑक्शन में शामिल कर सकती है.
इन प्लेयर्स को किया रिलीज
सीएसके ने रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, मथीष तीक्षणा और तुषार देशपांडे जैसे स्टार्स को टीम ने रिलीज कर दिया है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि टीम किस प्लेयर को राइट टू मैच का इस्तमाल करते अपनी टीम में शामिल करती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.