तीन बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी रिटेन लिस्ट जारी कर दी है. हालांकि टीम ने एक हैरान करने वाला फैसला भी लिया है. पिछली बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम ने छुट्टी कर दी है. वहीं आंद्रे रसेल से लेकर हर्षित राणा तक इन प्लेयर्स को रिटेन किया है. हालांकि टीम ने सभी 6 प्लेयर्स को रिटेन कर लिया है. आइए जानते हैं कि टीम ने किन प्लेयर्स पर भरोसा दिखाया है.
ये खिलाड़ी हुए रिटेन
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने 6 प्लेयर्स को रिटेन कर लिया है. केकेआर ने सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया है. इसमें से केकेआर ने रमनदीप को बतौर अनकैप्ड प्लेयर चुना है. हालांकि हर्षित राणा ने भी डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वो डेब्यू कर सकते हैं.
इतने करोड़ रुपये में रिटेन हुए प्लेयर्स
केकेआर ने रिंकू सिंह को 13 करोड़ रुपये में, वरुण चक्रवर्ती 12 करोड़, सुनील नारायण 12 करोड़ में , आंद्रे रसेल 12 करोड़, हर्षित राणा 4 करोड़ और रमनदीन सिंह भी 4 करोड़ रुपये में रिटेन हुए हैं. केकेआर ने राणा और रमनदीप के रूप में दो अनकैप्ड प्लेयर्स को चुना है. केकेआर ने करीब 57 करोड़ रुपये अपने रिटेशन प्लेयर्स पर खर्च किए हैं.
आपको बता दें कि केकेआर ने श्रेयस अय्यर पर अपना भरोसा नहीं दिखाया है. जबकि बतौर कप्तान अय्यर ने पिछले सीजन में टीम को चैंपियन बनाया था. अब देखना ये दिसचस्प होगा कि क्या ऑक्शन में केकेआर अय्यर के पीछे जाएगी या नहीं.
यह भी पढ़ें- IPL 2025 MI Retained: रोहित से लेकर हार्दिक तक, मुबंई इंडियंस ने जारी की रिटेन लिस्ट
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.