रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले अपनी रिटेशन लिस्ट जारी कर दी है. विराट कोहली समेत इन तीन खिलाड़ियों को चुना है. वहीं मैक्सवेल से लेकर फाफ डुप्लेसिस तक सभी प्लेयर्स की छुट्टी हो गई है. आरसीबी ने अपने फैसले से सभी को हैरान कर दिया है. क्योंकि टीम ने सिर्फ तीन प्लेयर्स को ही रिटेन किया है. आइए जानते हैं कि टीम ने तीनों खिलाड़ी कितने रुपये में रिटेन किया है.
विराट कोहली बने आईपीएल के सबसे महंगे भारतीय
आरसीबी ने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है. वहीं विराट कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हो गए हैं. क्योंकि इससे पहले आईपीएल इतिहास में कभी भी कोई भारतीय को इतनी मोटी रकम नहीं मिली है. वहीं अब विराट कोहली सबसे मंहगे पहले भारतीय बन गए हैं.
विराट के अलावा इन्हें किया रिटेन
आरसीबी ने विराट कोहली के अलावा रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया है. टीम ने रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपये में और यश दयाल को 5 करोड़ रुपये में शामिल किया है. हालांकि आरसीबी के पास पर्स में काफी पैसे बच गए हैं. टीम ने रिटेशन में 37 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं.
आपको बता दें कि आरसीबी टीम ने मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसि, ग्लेन मैक्सवेल और विल जैक्स जैसे दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखाया है. लेकिन ऐसा मुमकिन है कि टीम तीन प्लेयर्स को राइट टू मैच के तहत दोबारा टीम से जोड़ सकती है. अब देखना ये है कि सिराज को टीम दोबारा अपने साथ जोड़ती है या नहीं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.