IPL 2025 Retention: आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले CSK की रिटेन लिस्ट तय, इन खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Oct 30, 2024, 07:30 PM IST

आईपीएल 2025- चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2025 Retention: चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी समेत इन खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है और रिटेन कर लिया है. जबकि इन बड़े प्लेयर्स की छुट्टी कर दी है.

आईपीएल 2025 के लिए सभी 10 टीमों को गुरुवार 31 अक्टूबर को खिलाड़ियों की रिटेन-रिलीज लिस्ट जारी करनी है. इस बार कई हैरान करने वाले फैसले भी देखे जा सकते हैं. हालांकि सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट तय कर ली है. वहीं मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, 5 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने 5 प्लेयर्स की लिस्ट तय कर ली है. जबकि कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला ले लिया है. एमएस धोनी समेत इन खिलाड़ियों को टीम ने रिटेन किया है. आइए जानते हैं कि टीम ने कौनसे प्लेयर्स रिटेन हुए हैं. 

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा समेत एक विदेशी खिलाड़ी मथीशा पथिराना को रिटेन किया है. हालांकि अब टीम किसी एक खिलाड़ी को RTM का इस्तेमाल करके अपनी टीम में शामिल कर सकती है. क्योंकि इस बार बीसीसीआई ने कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी थी. ऐसे में टीम ने 5 ही प्लेयर्स रिटेन किया है और अब टीम के पास एक स्लॉट बाकी है. 

इन खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी

सीएसके ने दीपक चाहर, रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे और मथीश तीक्षणा जैसे खिलाड़ियों को सीएसके की रिटेन लिस्ट में नहीं हैं. हालांकि टीम रचिन, दीपक और तीक्षणा में से किसी भी प्लेयर को राइट टू मैच के तहत टीम में शामिल कर सकती है. लेकिन इसके अलावा भी कई खिलाड़ियों पर टीम ने भरोसा नहीं दिखाया है. 

4 करोड़ में रिटेन होंगे धोनी

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 से पहले अपना पुराना नियम दोबारा लागू किया है. इस नियम के तहत अगर किसी खिलाड़ी ने 5 से भी ज्यादा वक्त से इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है, तो वो आईपीएल 2025 में अनकैप्ड प्लेयर होगा. ऐसे में धोनी ने 2019 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था, तो वो अब बतौर अनकैप्ड प्लेयर के रूप में होंगे, जिसके लिए टीम को सिर्फ 4 करोड़ रुपये ही देने होते हैं. 

यह भी पढ़ें- भारत का WTC Final में पहुंचना मुश्किल, 5 देशों में कड़ी टक्कर; जानें किस टीम के लिए कितनी जीत जरूरी

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.