IPL Auction 2024: दुबई में हो सकता है आईपीएल ऑक्शन, फाइनल डेट आई सामने

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 26, 2023, 04:22 PM IST

IPL Auction

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की प्री सीजन नीलमी पर बड़ी अपडेट सामने आई है. यह 15 से 19 दिसंबर के बीच हो सकती है.

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2024 के प्री सीजन नीलामी पर बड़ी अपडेट सामने आई है. बीसीसीआई इसे दुबई में कराना चाहती है. तारीख भी फाइनल कर ली गई है. 15 दिसंबर से 19 दिसंबर के विंडो में ऑक्शन कराने का प्लान है. हालांकि फ्रैंचाइजियों को अभी आधिकारिक सूचना नहीं भेजी गई है. माना जा रहा है कि वीकडेज होने के बावजूद 18 और 19 दिसंबर को ऑक्शन होगा. बीसीसीआई पिछले साल आईपीएल ऑक्शन को इस्तांबुल में कराने पर विचार कर रही थी, लेकिन बाद में इसे कोच्चि में आयोजित किया गया था. जिसे देखते हुए आईपीएल 2024 का ऑक्शन दुबई से दूसरी जगह भी शिफ्ट हो सकता है. हालांकि सभी फ्रैंचाइजियों को बता दिया गया है कि ऑक्शन के लिए किसी गल्फ सिटी पर ही विचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने बेटे से लिया पिता का बदला, जमकर की धुनाई, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड 

डब्ल्यूपीएल के ऑक्शन की भी तारीख आई सामने

विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) ऑक्शन की भी तारीख फाइनल कर ली गई है. 9 दिसंबर को डब्ल्यूपीएल ऑक्शन होने की संभावना है. हालांकि यह ऑक्शन कहां होगा, यहा तय नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि यह भारत में ही होगा. अभी तक बीसीसीआई ने डब्ल्यूपीएल टीम के मालिकों को ऑक्शन और तारीख की सूचना नहीं दी है. डब्ल्यूपीएल का दूसरा सीजन इस साल फरवरी में हो सकता है.

आईपीएल की ट्रेडिंग विंडो खुली होने के बावजूद टीमों ने नहीं की अदला-बदली

आईपीएल की ट्रेडिंग विंडो खुली हुई है. ट्रेडिंग विंडो का मतलब, नीलामी से पहले टीमें आपस में खिलाड़ियों को अदला-बदली करती हैं. इस साल अभी तक आईपीएल फ्रैंचाइजियों के बीच किसी खिलाड़ी के अदला-बदली की रिपोर्ट नहीं है. आपको बताते चलें कि यह तीन साल के विंडो का आखिरी साल है. जिसका मतलब है - IPL 2024 के बाद टीमें 4 खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी और बाकियों को रिलीज कर देंगी. फिर IPL 2025 में मेगा ऑक्शन होगा. अभी तक ट्रेडिंग नहीं होने का यह बड़ा कारण हो सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

IPL Auction 2024 IPL 2024 IPL Auction WPL Auction