IPL 2024 के वेन्यू के बारे में आई बड़ी खबर, जानिए कहां पर होगा अगले साल आयोजन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 21, 2023, 04:37 PM IST

IPL 2024

2024 में लोकसभा चुनाव की वजह से क्या भारत के बाहर होगा आईपीएल? BCCI के बड़े अधिकारी ने बता दिया.

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2024 को लेकर बड़ी खबर आई है. अगले साल भारत में लोकसभा चुनाव होने हैं. इसके बावजूद आईपीएल को देश में ही आयोजित किया जाएगा. आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कन्फर्म किया है कि चुनाव के कारण लीग को दूसरे देश में शिफ्ट करने की कोई योजना नहीं है. आपको बता दें कि 2009 और 2014 में लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल प्रभावित हुआ था. 2009 का पूरा सीजन साउथ अफ्रीका में खेला गया था. वहीं 2014 में पहले 20 मैच यूएई में खेले गए थे. 2019 में भी चुनाव और आईपीएल के डेट्स टकरा गए थे. हालांकि इस बार आईपीएल को भारत में ही आयोजित किया गया.

यह भी पढ़ें: नोएडा में कब खेला जाएगा प्रो कबड्डी लगी, जानें पूरा शेड्यूल और मैच से जुड़ी सभी डिटेल्स

 

चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद आएगा आईपीएल शेड्यूल

जागरण को दिए इंटरव्यू में अरुण धूमल ने कहा कि चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद आईपीएल 2024 का शेड्यूल घोषित किया जाएगा. 2019 में भी चुनावी तारीखों को ध्यान में रखते हुए ही आईपीएल का शेड्यूल बनाया गया था. जिन राज्यों में वोटिंग हो गई थी या जिनमें अभी शुरू होना बाकी था, उन राज्यों में आईपीएल के मैच कराए गए थे.

धूमल ने कहा, "2019 में भी चुनाव थे और हमने सफलतापूर्वक आइपीएल का आयोजन किया था। मैं मानता हूं कि सरकार और हमारी सुरक्षा एजेंसियां चुनाव और बाकी आयोजन को एक साथ कराने में सक्षम हैं। अगले साल आइपीएल भारत में ही होगा। शेड्यूल के लिए हमें थोड़ा समय लगेगा क्योंकि चुनाव आयोग द्वारा तारीख की घोषणा होने के बाद ही इस पर काम किया जाएगा।"

चुनाव की वजह से क्यों शिफ्ट होता है आईपीएल?

लोक सभा चुनाव में भारी संख्या में पुलिस बल की जरूरत पड़ती है. इस वजह से आईपीएल को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराना बड़ी चुनौती साबित होती है. इसी वजह से 2009 और 2014 के आईपीएल को दूसरे देश में शिफ्ट करना पड़ा था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.