इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने रिटेशन से लेकर राइट टू मैच के नए नियमों का ऐलान कर दिया है. सभी टीमें अब कुल 6 खिलाड़ी रिटेन कर सकती है. हालांकि टीमों के 5 कैप्ड और 1 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत मिलेगी. ऐसे में सभी टीमें अपने-अपने इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. यहां देखते हैं कैसी संभावित लिस्ट कैसी है.
ये इंटरनेशनल क्रिकेटर्स होंगे अनकैप्ड
आपको बता दें कि कुछ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स बतौर अनकैप्ड आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे. दरअसल, आईपीएल 2008 में बीसीसीआई ने एक नियम लागू किया था, जिसमें कोई भी इंटरनेशनल से संन्यास लेने वाला खिलाड़ी आईपीएल में 5 साल बाद अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेल सकता है. जैसे एमएस धोनी ने 2019 में संन्यास लिया था और वो इंटरनेशनल टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा पिछले 5 साल से नहीं है, तो वो अब बतौर अनकैप्ड प्लेयर खेलने वाले हैं.
वहीं टीमों का एक खास बात और ध्यान में रखनी पड़ेगी. बीसीसीआई ने रिटेन खिलाड़ियों को लिए पर्स दिया है. इस पर्स में पहला रिटेन खिलाड़ी 18 करोड़ का होगा. दूसरा रिटेन खिलाड़ी 14 करोड़ का और तीसरा रिटेन खिलाड़ी 11 करोड़ का होगा. जबकि चौथा प्लेयर 18 करोड़ और पांचवां प्लेयर 14 करोड़ का होगा. वहीं अनकैप्ड प्लेयर 4 करोड़ तक हो सकता है.
ऐसी हो सकती है सभी टीमों की रिटेन लिस्ट
- चेन्नई सुपर किंग्स- एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र और मथीशा पथिराना.
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, विल जैक्स, कैमरन ग्रीन और यश दयाल.
- मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और अंशुल कंबोज.
- कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर, फिल साल्ट, सुनील नारायण, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और हर्शित राणा.
- गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, राशिद खान, डेविड मिलर, साईं सुदर्शन और राहुल तिवाटिया.
- लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल, रवि बिश्नोई, मार्कस स्टॉइनिस क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन और मयंक यादव.
- सनराइजर्स हैदराबाद- पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड और भुवनेश्वर कुमार.
- दिल्ली कैपिटल्स- मिशेल मार्श, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और अभिषेक पोरेल.
- राजस्थान रॉयल्स- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा.
- पंजाब किंग्स- कागिसो रबाडा, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू शॉर्ट, सैम करन, अर्शदीप सिंह और आशुतोष शर्मा.
यह भी पढ़ें- श्रीलंका ने न्यूजीलैंड का किया सूपड़ा साफ, सीरीज को 2-0 से किया अपने नाम
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.