डीएनए हिंदी: आईपीएल 2024 में भारतीय टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ही पंजाब किंग्स की कमान संभालेंगे. इस बात की पुष्टी तब हुई, जब फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सुची जारी कर दी. आईपीएल इतिहास में सबसे मंहगे बिकने वाले खिलाड़ी इंग्लैंड के सैम करन को भी पंजाब किंग्स ने रिटेन किया है. आईपीएल मिनी ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने 19 खिलाड़ियों को रिटेन किया है तो 5 खिलाड़ियों को बाए बाए कह दिया है. पिछले सीजन धवन की कप्तानी में पंजाब अंक तालिका में 8वें स्थान पर रही थी और प्लेऑफ्स में जगह नहीं बना सकी थी.
ये भी पढ़ें: कैसे हो रही है मुंबई इंडियंस से हार्दिक पंड्या की डील? अश्विन ने किया बड़ा खुलासा
आईपीएल 2023 के बाद से धवन ने भारत के लिए कुछ एक मैच खेले और उम्मीद थी कि उन्हें वर्ल्डकप की टीम में जगह दी जाएगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. उससे पहले एशियन गेम्स 2023 में होने वाले टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भी धवन के चुने जाने की संभावना थी लेकिन उस बार भी उन्हें बड़ा झटका लगा. जिसके बाद शिखर धवन और उनके फैंस काफी निराश हुए लेकिन अब धवन एक बार फिर से मैदान पर अपना गब्बर स्टाइल दिखाने मैदान पर उतरेंगे.
IPL 2024 के लिए पंजाब किंग्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत भाटिया, अथर्व तायडे, ऋषि धवन, सैम करन, सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, गुरनूर सिंह बराड़, शिवम सिंह, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, विदवथ कवरप्पा, कगिसो रबाडा और नाथन एलिस.
IPL 2024 से पंजाब किंग्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
भानुका राजपक्षे, मोहित राठी, बलतेज ढांडा, राज अंगद बावा और शाहरुख खान.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.