Ire Vs Zim ODI: आयरलैंड बनाम जिम्बाब्वे वनडे सीरीज पर किसने किया कब्जा, किस खिलाड़ी ने जीता अवॉर्ड जानें यहां 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 24, 2023, 11:43 AM IST

Ire Vs Zim ODI Series

Ireland Vs Zimbabwe ODI Series: आयरलैंड बनाम जिम्बाब्वे वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. बिना नतीजे के मैच रद्द हो गया.

डीएनए हिंदी: आयरलैंड बनाम जिम्बाब्वे वनडे सीरीज (Ireland Vs Zimbabwe ODI Series) एक-एक से बराबरी पर खत्म हुई है. हरारे स्पोर्ट्स ग्राउंड में तीसरा मुकाबला बिना किसी नतीजे के रद्द घोषित कर दिया गया. बारिश की वजह से मैच को बीच में रोकना पड़ा था लेकिन मौसम के हालात देखते हुए आखिर में मैच को रद्द ही करना पड़ा. सीरीज में बल्ले से जोरदार प्रदर्शन के लिए हैरी टेक्टर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला है. टी20 सीरीज मेजबान जिम्बाब्वे ने जीती थी. 

बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा मैच
हरारे के मौसम को देखते हुए तीसरा मुकाबला (Ire Vs Zim) बारिश से प्रभावित होने की आशंका पहले ही जताई गई थी. तीसरा वनडे तय समय पर शुरू हुआ और जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग शुरू की थी. हालांकि कुछ ही ओवर के खेल के बाद बारिश शुरू हो गई और मैच रोकना पड़ा. मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए मैच रद्द कर दिया गया. इससे पहले हरारे में ही खेले गए पहले वनडे में भी बारिश का असर रहा था. हालांकि उस मैच में ओवर कम किए गए थे और जिम्बाब्वे मुकाबला जीतने में कामयाब रही. तीसरा मैच बेनतीजा रहने की वजह से सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही.  

यह भी पढ़ें: Ind Vs NZ: इंदौर में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करेगी टीम इंडिया, पिच और मौसम से भी मिल रहे ऐसे ही संकेत

Harry Tector को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब 
आयरलैंड के तूफानी बल्लेबाज हैरी टेक्टर को इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला है. उन्होंने पहले वनडे में शानदार शतक लगाया था और दूसरे वनडे में भी उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी. टैक्टर आयरलैंड के लिए लगातार रन बना रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि उन्हें लीग क्रिकेट में बड़ी टीमें अपने साथ जोड़ने में दिलचस्पी दिखा सकती है. टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे और आयरलैंड की टीम ने बड़ा उलटफेर किया था. आयरलैंड ने जहां विजेता इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में मात दी थी वहीं पाकिस्तान को जिम्बाब्वे ने हराया था. 

यह भी पढ़ें: जहां भारत को कभी नहीं मिली हार, वहां न्यूजीलैंड कैसे बचाएगी लाज? जानें होल्कर स्टेडियम का इतिहास

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.