डीएनए हिंदी: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान की जिंदगी में बहुत बड़ा सदमा लगा है. उनके ससुर यानी पत्नी के पिता का निधन हो गया है. क्रिकेटर (Irfan Pathan) ने ट्वीट कर फैंस के साथ अपना दुख शेयर किया है. साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों और चाहने वालों से भी अपील की है कि वे उनके लिए दुआ करें. इस दुख की घड़ी में कई फैंस ट्वीट पर उन्हें हौसला रखने की सलाह दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें इस वक् अपनी पत्नी का काफी ख्याल रखना चाहिए.
ससुर के निधन का दुख फैंस से किया शेयर
इरफान पठान ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मेरे ससुर मिर्जा फारूख बेग अब इस दुनिया में नहीं रहे. अल्लाह उन्हें जन्नत नसीब करें. आप सबसे प्रार्थना है कि उनके लिए दुआ करें.
यह भी पढ़ें: बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैरी ब्रुक, ट्विटर पर काव्या मारन को लेकर होने लगी मीम्स की बरसात
सऊदी अरब के बड़े बिजनेसमैन थे इरफान पठान के ससुर
इरफान पठान के ससुर मिर्जा बेग सऊदी अरब के रहने वाले थे और वह वहां अपना कारोबार करते थे. इरफान की पत्नी भी शादी से पहले जेद्दा में ही रहती थीं और वहीं उनकी पढ़ाई हुई थी. क्रिकेटर की अपनी पत्नी से मुलाकात दुबई के एक होटल में हुई थी. बता दें कि कुछ दिन पहले इरफान की पत्नी सबा की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं जिसमें फैंस उनकी सादगी की तारीफ कर रहे थे. सबा हमेशा पर्दे में ही रहती हैं और सोशल मीडिया पर नजर नहीं आती हैं.
यह भी पढ़ें: Pak Vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट ने फिर किया अपनी खिल्ली उड़ाने वाला काम, 1 ओवर बाद ही अंपायर ने रोका मैच
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.