टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा लंबे समय से वापसी का इंतजार कर रहे थे. अब उनको लेकर बड़ी खबर सामने आई है. इशांत शर्मा को स्क्वाड में जगह मिल गई है. लंबे इंतजार के बार अब इशांत शर्मा गेंद पर उगलियां फेरेंगे और मैदान पर तेज बॉलर की रफ्तार दिखेगी. नवंबर 2021 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था.
मैदान पर दिखेंगे तेज गेंदबाज
इशांत शर्मा लगातार टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे हैं लेकिन अभी सफल नहीं हो पाए हैं. इसी कारण से वह लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. इसी बीच खबर है कि इशांत शर्मा को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चुनी गई 24 सदस्यीय दिल्ली की टीम में इशांत शर्मा को शामिल किया गया है. इस टीम की कप्तानी LSG के स्टार बल्लेबाज आयुष बडोनी को सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें- भारतीय महिला हॉकी टीम ने फाइनल में बनाई जगह, जापान को 2-0 से पीटा
ये रही दिल्ली की स्क्वाड
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए दिल्ली के स्क्वाड में प्रियांश आर्य,अनुज रावत,आयुष बडोनी (कप्तान), हिम्मत सिंह, मयंक गुसाईं, मयंक यादव, जोंटी सिद्धु, इशांत शर्मा, यश ढुल, सिमरजीत सिंह, वैभव कांडपाल, हर्ष त्यागी, प्रिंस यादव, हिमांशु चौहान, वंश बेदी, आर्यन राणा, अखिल चौधरी, ध्रुव कौशिक, सार्थक रंजन, सुयश शर्मा, दिग्वेश राठी, आयुष सिंह, प्रिंस चौधरी और प्रणव रणवंशी को शामिल किया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.