डीएनए हिंदी: आईपीएल (IPL) और ऐसी दूसरी लीग में खेलने के बदले मिलने वाले पैसों की वजह से खिलाड़ियों के अपने देश के लिए खेलने का जज्बा कम पड़ने की आशंका कई दिग्गज क्रिकेटर जता चुके हैं. इंग्लैंड के जेसन रॉय ने बोर्ड के साथ अपना करार खत्म कर लिया है. उनके इस फैसले को फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने और उससे होने वाली कमाई से जोड़कर देखा जा रहा है. रॉय के फैसले पर सोशल मीडिया और क्रिकेट एक्सपर्ट भी दो फाड़ हो गए हैं. कुछ लोगों ने जहां उनका समर्थन किया है तो कुछ इसे देश के साथ गद्दारी तक बता रहे हैं.
टी20 और वनडे के धाकड़ खिलाड़ियों में हैं शुमार
32 वर्षीय जेसन रॉय ने अपने राष्ट्रीय टीम का कॉन्ट्रेक्ट छोड़कर अब सिर्फ फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेलने का निर्णय ले लिया है. जेसन रॉय को मौजूदा दौर के छोटे फॉर्मेट के बेहतरन क्रिकेटरों में शुमार किया जाता है. वह दुनिया भर में होने वाली लीग क्रिकेट में हिस्सा लेते रहे हैं. आईपीएल, पीएसएल, बीपीएल जैसी टी-20 लीग के लिए खेलते हैं. रॉय ने ऐसे वक्त में अपने बोर्ड के साथ करार खत्म किया है जब कुछ ही दिनों में यूएसए में मेजर लीग क्रिकेट (MLC) शुरू होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में वह लॉस एंजिल्स नाइटराइडर्स के साथ जुड़ने के लिए दो साल के लिए 30.68 करोड़ की डील कर चुके हैं. माना जा रहा है कि इंग्लैंड टीम के सालाना अनुबंध से हटने के पीछे भी यही वजह है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: गौतम गंभीर पर मीम्स का सिलसिला जारी, विराट कोहली से लेकर धोनी तक फैंस कर रहे हिसाब चुकता
जेसन रॉन ने बयान जारी कर दी सफाई
चारों ओर से आ रही प्रतिक्रियाओं के बाद सफाई देते हुए जेसन रॉय ने बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना उनका सपना था और यह उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान और उपलब्धि है.
रॉय ने कहा कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटने का मतलब यह नहीं है कि मैं राष्ट्रीय टीम की ओर से नहीं खेलूंगा. मेरी प्राथमिकता आज भी मेरा देश और अपनी टीम है. मैं करार से बाहर आया हूं लेकिन मेरी प्राथमिकता आज भी इंग्लैंड की टीम है और खास तौर पर इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए बेकरार हूं,
यह भी पढ़ें: Babar Azam ने खरीदी नई स्पोर्ट्स बाइक, वीडियो देख फैंस कहने लगे कंगाल पाकिस्तान के अमीर कप्तान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.