डीएनए हिंदी: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Series 2023) के बीच चल रही सीरीज के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test Series 2023) के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी के लिए तैयार हैं. बॉर्डर गावस्कर (Border-Gavaskar Trophy 2023) ट्रॉफी के लिए पहले दो टेस्ट मुकाबलों में उनका टीम में चयन हुआ तो है लेकिन फिटनेस टेस्ट के बाद ही वह मैदान पर उतर पाएंगे. उससे पहले बुमराह नेट्स में पसीना बहाते नजर आए.
IND vs NZ 3rd ODI Tickets: सिर्फ 500 में मिल रही है इंदौर स्टेडियम की टिकट, जानें कब और कैसे करें बुक
बुमराह का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना महत्वपूर्ण होने वाला है. टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ये सीरीज जीतना बेहद जरूरी है. यही नहीं भारतीय टीम को एक भी मैच हारने से बचना भी होगा. ऐसा तभी हो सकता है जब भारतीय टीम अपनी फिल स्ट्रेंथ के साथ मैदान पर उतरे. टीम इंडिया के लिए बुमराह ने अब तक जो किया है उसे देखते हुए उनका मैदान पर उतरना बेदह जरूरी है. बुमराह ने नेट्स में अभ्यास शुरू कर दिया है और पूरानी रफ्तार और धार के साथ भी नजर आए.
बुमराह ने टीम इंडिया के लिए 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी20 मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 48 के स्ट्राइक रेट से 128 विकेट चटकाए हैं. वनडे में उन्होंने 121 विकेट झटके हैं तो टी20 में अभी तक 70 विकेट हासिल कर चुके हैं. बुमराह ने भारत के लिए 23 जनवरी 2016 को डेब्यू किया था. एशिया कप 2022 से पहले बुमराह चोटिल हो गए थे और टी20 वर्ल्डकप भी नहीं खेल पाए थे. अब बुमराह वापसी के लिए तैयार हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट नागपुर में 9 फरवरी से खेला जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.