जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट के बाद तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 04, 2022, 05:32 PM IST

जसप्रीत बुमराह

एजबेस्टन टेस्ट में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने भुवनेश्वर कुमार का आठ साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने तीन विकेट लिए हैं.  

डीएनए हिंदीः इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने ना सिर्फ बल्ले से कमाल दिखाया बल्कि गेंदबाजी में भी उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 68 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके साथ ही उन्होंने भुवनेश्वर कुमार का आठ साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. बुमराह इस सीरीज में अब तक 21 विकेट ले चुके हैं. भारतीय टेस्ट कप्तान जसप्रीत बुमराह ने दिग्गज कपिल देव (Kapil Dev) का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. पहले 30 टेस्ट खेलने के बाद बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. कपिल ने इस दौरान 124 विकेट चटकाए थे जबकि बुमराह ने 126 विकेट हासिल किए हैं.  

भारतीय टीम की कमान संभाल रहे बल्लेबाजी करते हुए स्टुअर्ट ब्राड के खिलाफ एक ओवर में 35 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. इसके बाद गेंदबाजी में दिग्गज कपिल देव का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया. पहले 30 टेस्ट खेलने के बाद बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. कपिल ने इस दौरान 124 विकेट चटकाए थे जबकि बुमराह ने 126 विकेट हासिल किए हैं. मोहम्मद शमी ने 30 टेस्ट के बाद 110 विकेट हासिल किए थे जबकि जवगल श्रीनाथ ने इतने टेस्ट खेलने के बाद 101 विकेट चटकाए थे.   

ये भी पढ़ेंः IND Vs ENG Test: जो रूट ने हैरतअंगेज कैच लपक किया विराट कोहली को आउट, देखें वीडियो 
 
एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में एक सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. बुमराह के पास एजबेस्टन टेस्ट की चौथी पारी में भी विकेट लेकर अपने विकेटों की संख्या बढ़ाने का मौका रहेगा. इससे पहले भुवनेश्वर कुमार ने साल 2014 में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान 19 विकेट लिए थे.  

ये भी पढ़ेंः कोविड-19 को हराकर मैदान पर लौटे रोहित शर्मा, नेट्स पर जमकर की प्रैक्टिस

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

jasprit bumrah Kapil Dev ind vs eng