डीएनए हिंदी: लखनऊ के इकाना स्टेडिम में भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार, 29 अक्टबूर को कड़ाकेदार मुकाबला होने वाला है. टीम इंडिया लगातार पांच जीत के साथ सेमीफाइनल के दरवाजे पर खड़ी है. इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतने के साथ भारत का सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्का हो जाएगा. इस मैच के लिए भारतीय खिलाड़ी अभ्यास में जुट गए हैं. टीम इंडिया के नेट सेशन से अनोखी तस्वीरें भी सामने आई है. जिसमें जसप्रीत बुमराह बाएं हाथ से बॉलिंग करते दिख रहे हैं. वहीं रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव दाएं हाथ से बॉल डाल रहे हैं. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद फैंस भी चुटकी ले रहे हैं. एक यूजर ने 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा- मजाक मत करो, वर्ल्डकप नहीं जीत लिए हो.
यह भी पढ़ें: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड वर्ल्डकप से बाहर? इस टीम की खुली किस्मत
विराट कोहली और शुभमन गिल ने भी की बॉलिंग प्रैक्टिस
पुणें में हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद विराट कोहली ने उनका ओवर पूरा किया था. कोहली ने वनडे में छह साल बाद बॉलिंग की थी. हार्दिक पुरी तरह से टखने की चोट से नहीं उबर पाए हैं. जिस वजह से इंग्लैंड के खिलाफ मैच से वह बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड के सामने धर्मशाला में भी टीम इंडिया उनके बिना उतरी थी. हार्दिक की अनुपस्थिति में भारत पांच गेंदबाजों के साथ खेला था. इंग्लैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया यह रणनीति अपना सकती है. ऐसे में किसी बल्लेबाज को दो-तीन ओवर डालने पड़ सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए विराट कोहली और शुभमन गिल नेट्स में बॉलिंग प्रैक्टिस करते देखे गए.
लगातार जीत से मजेदार है टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल
जीत के रथ पर सवार टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल शानदार है. वर्ल्डकप के हर मैच के बाद बीसीसीआई के सोशल मीडिया हैंडल से ड्रेसिंग रूम से जुड़े वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं. फील्डिंग कोच टी दिलीप ने वर्ल्डकप में एक नई प्रथा शुरू की है. मैच के बाद बेस्ट फील्डर को मेडल से सम्मानित किया जा रहा है. इस दौरान भारतीय खिलाड़ी खूब जश्न मना रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.