डीएनए हिंदी: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 1 जुलाई से खेले जाने वाले टेस्ट मैच (Edgbaston Test) मैच में भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) करेंगे. बीसीसीआई (BCCI) ने अब ऐलान कर दिया है कि रोहित शर्मा टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं और उनकी जगह पर जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया है. इसके साथ ही, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाया गया है.
पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के एज्बेस्टन स्टेडियम में खेला जाना है. 1 जुलाई से खेला जाने वाला यह मैच पिछले साल भारत-इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच है. कोरोना संक्रमण की वजह से इस मैच को रद्द कर दिया गया था. वही मैच अब खेलाना जाना है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेल पाएंगे.
यह भी पढ़ें- आखिरी टेस्ट के लिए England ने घोषित की प्लेइंग इलेवन, अहम खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता
कप्तानी करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह
टेस्ट की कप्तानी करने के साथ ही जसप्रीत बुमराह दूसरे ऐसे तेज गेंदबाज बन जाएंगे जिसने भारतीय टीम की टेस्ट मैच में अगुवाई की है. इससे पहले टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले तेज गेंदबाज कपिल देव थे. जसप्रीत बुमराह अभी तक टेस्ट टीम के उप-कप्तान थे. इस मैच के लिए ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है.
यह भी पढ़ें- Team India के दिग्गज बल्लेबाज जो टी-20 में हुए नर्वस 90 का शिकार
रोहित शर्मा की जगह पर टीम में मयंक अग्रवाल को बुलाया गया है. उम्मीद की जा रही है कि मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करेंगे. कहा जा रहा है कि काउंटी क्रिकेट में धमाल मचाकर लौटे चेतेश्वर पुजारा को टीम में शामिल किया जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.