डीएनए हिंदी: भारतीय टीम के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. टीम की कमजोर गेंदबाजी को धार देने के लिए वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका सीरीज से तो पहले ही बाहर हो गए हैं. वहीं अब बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2022 से भी बाहर हो गए हैं. बुमराह की कमी कौन पूरी करेगा इसे लेकर कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा दोनों ही काफी टेंशन में हैं. बुमराह की इंजरी को लेकर एक और नया अपडेट सामने आया है. साथ ही ये बताया गया है कि उनकी गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया किसे लेकर जाया जा रहा है.
किसे ले जाएंगे ऑस्ट्रेलिया
बुमराह की जगह टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया ले जा सकती है. टीम मैनेजमेंट में इन दोनों ही खिलाड़ियों के नाम पर गहन चर्चा हुई है. सिराज को पहले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ हो रही टी20 सीरीज में बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया जा चुका है. बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज से स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते बाहर हुए थे.
बुमराह के टीम से बाहर होने के पर हुई मीम्स की बारिश, इस एक्टर को बताया रिप्लेसमेंट
बुमराह के वर्ल्ड कप से बाहर होने के चलते टीम इंडिया अपने साथ दो अतिरिक्त गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया ले जाने का मन बना रही है. स्पोर्टस्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिराज और उमरान मलिक रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया स्क्वाड में शामिल होंगे और 6 अक्टूबर को पर्थ पहुंचेंगे. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप का पहला वार्म-अप मैच 17 अक्टूबर को खेलने वाली है.
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़, ICC ने की घोषणा
पाकिस्तान से है पहला मैच
बुमराह के टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर होने की कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं. शुक्रवार को खुद बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने भी बुमराह की इंजरी के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि बुमराह को बैक इंजरी हुई है और मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलने वाली है. ऐसे समय पर अगर बुमराह टीम में नहीं रहेंगे तो भारत की मुसीबतें बढ़ना तय है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.