डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है. पहले से ही अपने बॉलिंग अटैक को लेकर परेशान टीम इंडिया की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं. टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप से ही बाहर हो गए हैं. बुमराह के वर्ल्ड कप में ना होने से भारतीय फैंस सदमे में हैं. लोग सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां कर रहे हैं और साथ ही ये दुआ भी कर रहे हैं कि किसी भी तरह बुमराह ठीक हो जाएं और वो टीम में वर्ल्ड कप से पहले लौट आएं. जहां कुछ लोग बुमराह के बाहर होने से दुखी हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर कई सारे ऐसे भी हैं जो बुमराह को चोट के कारण ट्रोल कर रहे हैं.
लोग लिख रहे हैं कि अगर आईपीएल होता तो बुमराह कुछ और ही होते. वहीं टी20 वर्ल्ड कप है तो वो इंजरी के कारण बाहर हो गए हैं. सब आईपीएल का चक्कर है. बुमराह के साथ-साथ फैंस रवींद्र जडेजा को भी मिस कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि पहले जडेजा बाहर हुए और अब बुमराह, आखिर हम इस तरह वर्ल्ड कप कैसे जीतेंगे. यही नहीं बुमराह के बाहर होने की खबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी लपेटे जा रहे हैं. आर्चर भी पूरे सीजन के लिए बाहर हो चुके हैं.
Ind vs SA 2nd T20: कब है दूसरा मुकाबला, कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग, पढ़ें एक-एक जानकारी
कौन लेगा बुमराह की जगह
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि बुमराह पीठ दर्द की गंभीर समस्या से परेशान हैं और उन्हें महीनों तक टीम से बाहर रहना पड़ सकता है. बीसीसीआई अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, 'बुमराह टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे. उन्हें पीठ दर्द की गंभीर परेशानी है और उन्हें छह महीने तक बाहर रहना पड़ सकता है.' बुमराह की जगह मुख्य टीम में दीपक चाहर या मोहम्मद शमी को शामिल किया जा सकता है. बीसीसीआई ने शमी और चाहर दोनों को ही स्टैंडबाई में रखा है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 खेलने तिरुवनंतपुरम नहीं आए थे बुमराह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 मैच खेलने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए तिरुवनंतपुरम नहीं गए थे. रवींद्र जडेजा के बाद बुमराह दूसरे सीनियर भारतीय खिलाड़ी हैं जो टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे. जडेजा घुटने के ऑपरेशन से उबर रहे हैं. भारतीय टीम खासतौर पर गेंदबाजी को लेकर इस समय अच्छी स्थिति में नहीं दिख रही है और ऐसे में बुमराह के चोटिल होने से कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की परेशानियां और बढ़ गईं हैं. अधिकारी ने कहा, 'बुमराह और जडेजा का बाहर होना भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है. हमने नहीं सोचा था कि ऐसा होगा. कार्यभार प्रबंधन के लिए उन्हें एशिया कप में विश्राम दिया गया था. अभी ये सवाल बना हुआ है कि क्या वो ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट थे या नहीं.'
Ind vs SA ODI 2022 Schedule: कब और कहां होंगे मैच, जानिए सबकुछ
देखें फैंस के रिएक्शंस
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.