डीएनए हिंदी: जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं. जब से ये खबर आई है तब से सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के फैंस के बीच उदासी का माहौल बना हुआ है. बुमराह के ना होने से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है और इसी बात की चिंता उनके फैंस को भी है. लोग ये बात समझ रहे हैं कि बुमराह का टीम में होना कितना जरूरी था और अब जब वो नहीं होंगे तो टीम इंडिया कितनी बड़ी मुसीबत में फंस सकती है. हालांकि बुमराह ने कहा है कि वो टीम के साथ ना रहते हुए भी टीम के साथ रहेंगे.
कैसे देंगे बुमराह टीम का साथ
बुमराह ने अपनी इंजरी पर पहली बार बात की है और लोगों से अपनी फीलिंग्स कही हैं. उन्होंने बड़ा ही इमोशनल ट्वीट किया है, जिसे बीसीसीआई ने भी पोस्ट किया है. बुमराह ने इस पोस्ट में बताया है कि वो टीम के साथ ना रहते हुए भी टी20 वर्ल्ड कप में टीम का साथ निभाएंगे. बुमराह ने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा ना बन पाने से मैं बेहद निराश हूं, लेकिन आप सभी ने मेरे लिए दुआ की इसके लिए आपका धन्यवाद. मैं ठीक होने की कोशिश कर रहा हूं और ऑस्ट्रेलिया गई टीम को चियर करूंगा. बुमराह के इस ट्वीट पर बीसीसीआई ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. पोस्ट पढ़कर इमोशनल हो रहे फैंस लिख रहे हैं कि शेर फिर से दहाड़ेगा, आप जल्द वापस आ जाइए. उम्मीद है आप जल्द ठीक जाएंगे.
Bumrah T20 World Cup: बुमराह नहीं हैं तो क्या हुआ, ये दो धाकड़ गेंदबाज आएंगे टीम के काम
बुमराह को बैक इंजरी की वजह से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ हो रही टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा था. बुमराह की इंजरी को लेकर काफी समय से ये खबरें आ रही थीं कि उनकी इंजरी गंभीर है और वो टीम से 6 महीनों से लेकर एक साल तक के लिए बाहर हो सकते हैं. लेकिन फैंस आस लगाए बैठे थे कि बुमराह ठीक हो जाएं और वर्ल्ड कप खेलने टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएं. हालांकि बीसीसीआई ने सोमवार को फैंस की ये बची-कुची उम्मीद भी तोड़ दी. बोर्ड ने देर शाम बुमराह के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की घोषणा की थी.
Bumrah ruled out of T20 World Cup: जिसका डर था वही हुआ, बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से हुए बाहर
बुमराह की गैरमौजूदगी में अब टीम इंडिया का साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक का नाम सबसे आगे दिखाई दे रहा है. जल्द ही बीसीसीआई बुमराह के रिप्लेसमेंट की भी घोषणा करने वाला है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.