भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स ने आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुछ खास प्रदर्शन किया था. हालांकि जेमिमा के लिए हाल फिलहाल में कुछ ठीक नहीं हो रहा है. जेमिमा खराब प्रदर्शन को लेकर काफी ट्रोल हुई थी और अब वो एक बार फिर बुरी तरह फंस गई हैं. दरअसल, जेमिमा के पिता पर धर्मांतरण के आरोप लगे हैं, जिसके बाद मुंबई स्थित जिमखाना ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
आपको बता दें कि जेमिमा रोड्रिग्स के पिता इवान रोड्रिग्स पर धर्मांतरण से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होने का आरोप लगाए गए हैं. मुंबई के सबसे पुराने क्लबों में से एक खार जिमखाना के अधिकारियों ने ये कार्रवाई की है. जेमिमा के पिता पर ईसाई धर्मांतरण के लिए जिमखाना का हॉल लिया था. इतना ही नहीं इवान परवित्तीय गड़बड़ियां का भी आरोप लगा है.
जेमिमा का रद्द हुई सदस्यता
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जेमिमा रोड्रिग्स के पिता पर आरोप लगने के बाद जेमिमा की सदस्यता खत्म कर दी गई है. खार जिमखाना के अध्यक्ष विवेक देवनानी ने बताया कि जेमिमा को दी गई मानद तीन साल की सदस्यता को खत्म किया जाता है. वहीं जेमिमा का अब आलोचकों का सामना करना पड़ रहा है. वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन और अब पिता के कारण सदस्यता रद्द होना. किसी भी के लिए ये वक्त आसान नहीं होता है.
यह भी पढ़ें- 'बेवक्त घर बुलाता और छूने की कोशिश करता...' Sakshi Malik ने किस पर लगाए ये गंभीर आरोप?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.