Asian Games 2023: नीरज चोपड़ा को पछाड़कर भारत के जेना किशोर ने रचा इतिहास, ओलंपिक का टिकट भी किया हासिल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 04, 2023, 06:11 PM IST

jena kishore kumar at asian games 2023 beating neeraj chopra and qualified for paris olympics

जैवलिन थ्रो के फाइनल में जेना किशोर ने अपने तीसरे प्रयास में 86.77 मीटर का थ्रो किया, जो उनका पर्सनल बेस्ट भी था और इसी थ्रो ने उन्हें ओलंपिक का कोटा दिलाया.

डीएनए हिंदी: एथलेटिक्स में जिस स्टार से देश को सबसे ज्यादा उम्मीद थी उसने चीन में निराश तो नहीं किया लेकिन जैवलिन थ्रो ने भारत को एक और स्टार दे दिया. ओडिशा के पुरी जिले के रहने वाले जेना किशोर ने तीन थ्रो के बाद नीरज चोपड़ा से बेहतर थ्रो किया और एशियन गेम्स का गोल्ड मेडल का दावा ठोक दिया. हालांकि अगले तीन थ्रो के बाद गोल्ड, सिल्वर और रजत का फैसला होगा. हालांकि इस थ्रो ने जेना को 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक का भी टिकट दिला दिया है. इस साल वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा के साथ भाग लेने वाले जेना ने 84.77 मीटर का थ्रो किया था जो उनका पर्सनल बेस्ट था लेकिन यहां उन्होंने एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में 86.77 मीटर का थ्रो कर इतिहास रच दिया. 

ये भी पढ़ें: लगातार 6 मुकाबले जीतकर Asian Games 2023 के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, अंतिम चार में साउथ कोरिया को रौंदा

जेना ने अपने चौथे प्रयास में और शानदार प्रदर्शन किया और 87.54 मीटर का थ्रो किया. हालांकि इससे पहले नीरज चोपड़ा ने 88.88 मीटर का थ्रो कर गोल्ड का दावा मजबूत कर लिया. दोनों भारतीयों के बीच गोल्ड मेडल की रेस चल रही है लेकिन भारत के लिए अच्छी खबर ये है कि गोल्ड कोई भी जीते, गोल्ड के साथ सिल्वर मेडल भी भारत में आता हुआ दिख रहा है. 

नीरज ने पांचवें थ्रो में किया सीजन का बेस्ट थ्रो

ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने अपने पांचवें प्रयास में 88.88 मीटर का थ्रो किया और गोल्ड पक्का कर लिया. जेना ने 87.54 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता और जापान के डीन रॉडरिक ने 82.68 मीटर के थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. 

800 मीटर में हरमीलन बैंस ने जीता रजत

भारत की हरमिलन बैंस ने अपनी मां के प्रदर्शन को 21 साल बाद दोहराते हुए एशियाई खेलों में बुधवार को महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता. पंजाब की 25 वर्ष की हरमिलन ने 2 : 03 . 75 सेकंड का समय निकाला. श्रीलंका की तारूषी दिसानायका ने 2 : 03 . 20 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता. चीन की चुंयु वांग को कांस्य पदक मिला. बैंस ने महिलाओं की 1500 मीटर रेस में भी रजत पदक जीता था. भारत की चंदा 800 मीटर में सातवें स्थान पर रही. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.