डीएनए हिंदी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है जहां वह तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज पर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस की नजरे होंगी क्योंकि महिला क्रिकेट की सबसे महान गेंदबाज की ये आखिरी सीरीज है. टीम इंडिया की दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी यहां अपना आखिरी सीरीज खेल रही हैं और उनके लिए सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे फेयरवेल मैच की तरह होगा. 2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से झूलन ने 2018 में टी20 से संन्यास ले लिया और अक्टूबर 2021 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेली थीं.
महिला क्रिकेट में हासिल किए हैं सबसे ज्यादा विकेट
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में भी इस दिग्गज ने अपनी छाप छोड़ी और विरोधी बल्लेबाजों को खुलकर शॉट खेलने के मौके नहीं दिए. इस मैच में उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 20 रन खर्च कर एक विकेट हासिल किया. छह महिला वनडे विश्व कप का अनुभवी रखने वाली झूलन ने 12 टेस्ट, 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 202 वनडे मैच खेले हैं. 202 वनडे में उन्होंने 253 विकेट हासिल किए हैं. वह इस फॉर्मेट में 200 से अधिक विकेट लेने वाली एकमात्र गेंदबाज भी हैं.
IND vs AUS: जिस मैदान पर होने वाला है पहला T20, उससे जुड़ी हैं कुछ अनूठी बातें, क्या आप जानते हैं?
सभी फॉर्मेट में झूलन के नाम रिकॉर्ड 353 विकेट हैं. भारतीय महान गेंदबाज 24 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ भारत अपना आखिरी मैच खेलेंगी. उन्होंने इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में संन्यास की घोषणा की थी. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए 227 रनों पर रोक दिया है. दिप्ति शर्मा ने 10 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट हासिल किए और वो भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहीं.
228 रनों के लक्ष्य को भारतीय महिला टीम ने 45वें ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. स्मृति मंधाना ने 91 रनों की पारी खेली तो यास्तिका भाटिया 50 रन बनाकर टीम के जीत के लक्ष्य तक पहुंचाने में सफल रही. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 74 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.