Jhulan Retirement: लॉर्ड्स में मिला Jhulan Goswami को गार्ड ऑफ ऑनर, अंग्रेजों ने भी दिया ऐसे सम्मान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 24, 2022, 09:48 PM IST

Jhulan Goswami retirement at lords

Jhulan Goswami Retirement: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने लॉर्ड्स में अपना आखिरी मैच खेला, जहां उन्हें गॉड ऑफ ऑनर मिला.

डीएनए हिंदी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है जहां वह आज लॉर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान पर अपना तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला खेल रही है. ये मुकाबला भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक है, जहां  झूलन गोस्वामी अंतरराष्ट्रीय करियर में आखिरी बार बल्लेबाजी करने लॉर्ड्स के मैदान पर उतरीं. झूलन मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आईं तो इंग्लैंड के खिलाड़ियों और अंपायर ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

अंग्रेज खिलाड़ियों के साथ और अंपायर्स ने भी झूलन का सम्मान किया और उनके मैदान पर उतरते ही तालियां बजाईं. जिसके बाद झूलन गोस्वामी भी भावुक हो गईं. अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच मैच खेल रही झूलन नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं. हालांकि वह पहली ही गेंद पर फ्रेया केंप की गेंद पर बोल्ड हो गईं. 

कैसी थी 90 के दशक का रावलपिंडी एक्सप्रेस, इस तस्वीर को देख पता चल जाएगी हकीकत

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.4 ओवर में 169 रनों पर ऑलआउट हो गई. दिप्ति शर्मा 68 रन बनाकर नाबाद रहीं. स्मृति मंधाना ने 79 गेंदों में 50 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर कैट क्रॉस ने 10 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट झटके. जबकि फ्रेया कैंप ने 7 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किया. उन्होंने ही झूलम गोस्वामी को क्लीन बोल्ड किया. 

भारतीय टीम ने पहले दो वनडे मुकाबलों की जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है. पहला वनडे मुकाबला होव में खेला गया था जहां भारतीय महिलाओं ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. दूसरे वनडे में भारतीय महिलाओं ने 88 रन से जीत हासिल की. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

jhulan goswami jhulan goswami retirement ind vs eng Eng vs India