IPL 2023 Mini Auction: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को आखिरी में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा, बटलर ने यूं किया रॉयल वेलकम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 23, 2022, 10:54 PM IST

Joe root Joins Rajasthan Royals IPL 2023 Mini Auction

Joe Root Sold To Rajasthan Royals: पहले राउंड में अनसोल्ड रहने के बाद जो रूट को राजस्थान रॉयल्स ने बेस प्राइस 1 करोड़ में खरीदा है.

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) में इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट को पहले राउंड में कोई खरीदार नहीं मिला था. हालांकि नीलामी के आखिरी में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा है. स्क्वॉड से जोड़ने के बाद फ्रेंचाइजी ने राजसी अंदाज में साफा पहनाकर भी स्वागत किया. यह स्वागत किसी और ने नहीं बल्कि उनके टीममेट जॉस बटलर ने किया. फैंस को यह तस्वीर काफी पसंद आ रही है और इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं. 

Joe Root Joins Rajasthan Royals 
जो रूट को राजस्थान रॉयल्स ने पहले राउंड में अनसोल्ड रहने के बाद दूसरे राउंड में आखिरी में खरीदा. पिछले कुछ वक्त से इस दिग्गज खिलाड़ी की फॉर्म अच्छी नहीं है और इसका असर नीलामी में साफ नजर आया है.

मई 2019 के बाद से उन्होंने कोई टी20 मुकाबला भी नहीं खेला है. हालांकि रूट काफी अनुभवी हैं और तकनीकी तौर पर सक्षम बल्लेबाज हैं. राजस्थान ने उनके अनुभव और विशेषज्ञता को देखते हुए स्क्वॉड में शामिल किया है. अब देखना है कि उन्हें खेलने का भी मौका मिलता है या नहीं. 

यह भी पढ़ें: नंबर 1 ऑलराउंडर को नहीं मिला कोई खरीदार, आखिरकार KKR ने इतने में खरीदा   

टी20 में भी अच्छा रिकॉर्ड है दिग्गज बल्लेबाज का 
जो रूट ने भले ही मई 2019 के बाद से कोई टी20 मैच नहीं खेला है लेकिन ऐसा नहीं है कि वह इस फॉर्मेट के लिए उपयुक्त नहीं हैं. साल 2016 में इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी और रूट ने उसमें बड़ा योगदान दिया था. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 49.8 की औसत और 146.47 के स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाए थे. उन्होंने 32 टी20 में 35.72 के औसत और 126.31 के स्ट्राइक रेट स से 893 रन बनाए हैं. टी20 में उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाया है. 

यह भी पढ़ें: उमरान मलिक के बाद जम्मू-कश्मीर को मिलेगा एक और स्टार, SRH ने करोड़ों मे खरीदा 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

joe root Rajasthan Royals ipl 2023 IPL 2023 Auction IPL Mini Auction