डीएनए हिंदी: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार को जोस बटलर को इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीमों का नया कप्तान घोषित कर दिया है. हाल ही में इयोन मोर्गन (Eon Morgan) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. इसके बाद जोस बटलर अब इंग्लैंड के वनडे और टी20 टीम के कप्तान होंगे.
इग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान बनने वाले 31 वर्षीय बटलर नौ वनडे और पांच टी20 में इंग्लैंड की कप्तानी कर चुके हैं. इंग्लैंड के सीमित ओवरों के सबसे सफल कप्तान रहे इयोन मोर्गन ने इस सप्ताह की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. बटलर एक दशक से अधिक समय से इंग्लैंड की सफेद गेंद वाली टीमों का अभिन्न अंग रहे हैं.
कप्तानी मिलने के बाद क्या बोले बटलर
इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट का कप्तान बनने के बाद जोस बटलर ने कहा, "मैं पिछले सात वर्षों में इयोन मोर्गन के शानदार नेतृत्व के लिए अपना हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त करना चाहता हूं. यह सभी के लिए सबसे यादगार समय रहा है. वह एक प्रेरणादायक लीडर रहे हैं और उनके नेतृत्व में खेलना शानदार रहा है. उनसे बहुत सी चीजें हैं जो मैंने सीखी हैं और मैं उसको इस भूमिका में निभाऊंगा."
बेहतरीन रहा है करियर
जोस बटलर के करियर की बात करें तो 2011 में अपना T20I डेब्यू किया था और अगले साल 50 ओवर के प्रारूप में थ्री लायंस के लिए अपना पहला मैच खेला था. इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर 2015 से टीम के उपकप्तान रहे हैं और 14 मैचों में टीम का नेतृत्व भी कर चुके हैं.
वैद्य से घुटनों के दर्द का इलाज करा रहे M.S. Dhoni, दवा और फीस का खर्च मात्र 40 रुपये
विकेटकीपर-बल्लेबाज ने इंग्लैंड के लिए 151 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने 41.20 की औसत से 4,120 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 शतक भी लगाए हैं। इंग्लैंड के लिए वह 88 टी20 मैच भी खेल चुके हैं. उन्होंने 141.20 की स्ट्राइक-रेट से 2140 रन बनाए हैं. जोस बटलर इंग्लैंड के उन तीन क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिन्होंने खेल के हर प्रारूप में शतक बनाया हैय डेविड मलान और हीथर नाइट इंग्लैंड के अन्य दो क्रिकेटर हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है.
सत्ता जाने के बाद उद्धव के सामने है शिवसेना बचाने की चुनौती, जयललिता के इस फॉर्मूले पर टिकी आस
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.