डीएनए हिंदी: हमारे देश में आज भी खिलाड़ियों के साथ कैसा बर्ताव हो रहा है. इस बात का अंदाजा आप वायरल हो रही इन तस्वीरों को देख समझ जाएंगे. देश के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों को जो खाना दिया जा रहा है उसे टॉयलेट के सामने बैठकर बनाया जा रहा है और फिर यही खाना खिलाड़ियों को परोसा भी जा रहा है. घटना उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की है. जहां टॉयलेट के सामने खाना बनाने वाली कढ़ाई की रखी हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
बताया जा रहा है कि टॉयलेट के सामने बनाए गए चावल को बाद में करीब 200 खिलाड़ियों को परोसा भी गया. ये खिलाड़ी सहारनपुर में तीन दिन के अंडर-17 स्टेट लेवल कबड्डी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने आए थे. जिसकी शुरुआत 16 सितंबर से हुई है. जब घटना वायरल हुई तो सहारनपुर के स्पोर्ट्स ऑफिसर अनिमेश सक्सेना ने इसे झूठी बताकर सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, 'खिलाड़ियों को यहां जो खाना दिया गया है वो अच्छी क्वालिटी का है. दाल, सब्जी, चावल जो भी खाना बनाया गया है वो स्वीमिंग पूल के पास बड़े बर्तन में बनाया गया.'
फील्डर ने पहने विकेटकीपर के ग्लव्स तो लगा जुर्माना, जानें क्रिकेट में कैसे मिलते हैं 5 रन
वहीं कैंप पर मौजूद एक खिलाड़ी ने कहा कि बर्तन से चावल एक बड़ी प्लेट में निकाले गए टॉयलेट के फ्लोर के पास मौजूद गेट पर परोसे गए. चावल की प्लेट के पास पूड़ियां रखीं गईं, जिन्हें जमीन पर कागज बिछाकर परोसा गया. सफाई में स्पोर्ट्स ऑफिसर ने बाद में ये भी कहा कि मौके पर जगह की कमी थी. लेकिन खाना टॉयलेट के पास सर्व किया गया इस बात को उन्होंने मानने से इनकार कर दिया.
सोशल मीडिया पर लोग घटना के वीडियो और तस्वीरें देखकर आग बबूला हो रहे हैं और सरकार से इसपर तुरंत कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें एक शख्स बता रहा है कि ये सब अंबेडकर स्टेडियम में हो रहा है और यहां खिलाड़ियों के लिए कच्चे चावल और पूड़ियां शौचालय के सामने रखी हुईं हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर