Kagiso Rabada video: 'नमस्ते सुअर जी नहीं, ससुर जी', रबाडा की हिंदी सुन हंसी नहीं रोक पा रहे लोग, देखें वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 16, 2022, 05:51 PM IST

kagiso rabada viral video

Kagiso Rabada viral video: कगिसो रबाडा को हिंदी बोलना भारी पड़ गया है और अब सोशल मीडिया पर उन्हें 'खतरनाक' हिंदी बोलते देख लोग हंसी नहीं रोक पा रहे

डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा से गलती से भारी मिस्टेक हो गई है. उनके मुंह से कुछ ऐसा निकल गया है जो कि नहीं निकलना चाहिए था. रबाडा से ऐसा भले ही जान के ना हुआ हो लेकिन अब ये गलती उनपर भारी पड़ रही है. सोशल मीडिया पर रबाडा वायरल हो गए हैं और लोग जमकर उनका मजाक बना रहे हैं. आखिर कौनसी गलती की सजा पा रहे हैं कगिसो रबाडा आइए लगाते हैं पता...

रबाडा ने किया अर्थ का अनर्थ

दरअसल रबाडा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो भारतीय रेडियो जॉकी आरजे करिश्मा के साथ नजर आ रहे हैं और इंडियन गर्लफ्रेंड के पेरेंट्स को कैसे इम्प्रेस किया जाना चाहिए ये बताने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन रबाडा ने जिस तरह से बात की है उसे देखते हुए ये कहा जा रहा है कि पेरेंट्स को इस तरह तो बिलकुल भी इम्प्रेस नहीं किया जाना चाहिए, जैसे रबाडा कर रहे हैं. रबाडा हिंदी में बातें करते दिख रहे हैं. उनकी खराब हिंदी ने अर्थ का अनर्थ कर दिया है और इसी वजह से वो ट्रोल हो रहे हैं.

T20 WC: श्रीलंका को नामीबिया ने दी 55 रनों से मात, लोग ले रहे हैं पाकिस्तान की मौज 

क्या बोले रबाडा

रबाडा को ऐसी हिंदी बोलते देख भारतीय फैंस अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पा रहे हैं. शिखर धवन समेत कई अन्य सेलिब्रिटीज भी रबाडा के वीडियो को देख ठहाके मारकर हंस रहे हैं. वीडियो में आरजे करिश्मा रबाडा की गलतियों को सुधारने की कोशिश करती दिख रही हैं. लेकिन हिंदी में तंग रबाडा भी क्या ही कर सकते हैं. एक बार वो 'धन्य हो गया हूं' को 'धनिया' बोल रहे हैं तो 'नमस्ते ससुर जी' को 'नमस्ते सुअर जी' बोल देते हैं. आरजे की लाख कोशिशों के बाद भी रबाडा सही शब्द नहीं बोल पा रहे हैं. 

इस वीडियो को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि इसे इंस्टाग्राम पर 4.5 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और हजारों कमेंट्स भी वीडियो पर आ चुके हैं.

इस मैच में हुई रोमांच की सीमा पार, आखिरी ओवर में ऐसे नीदरलैंड्स ने जीता मुकाबला

यहां देखें रबाडा का फनी वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by RJ Karishma (@rjkarishma)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.