डीएनए हिंदी: पाकिस्तान की आर्थिक और राजनैतिक मोर्चे पर तो बेइज्जती का सिलसिला आम बात है लेकिन क्रिकेट बोर्ड भी अपनी छीछालेदर करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कुछ दिन पहले कामरान अकमल (Kamran Akmal) को राष्ट्रीय टीम की चयनकर्ता समिति में शामिल किया था. अब क्रिकेटर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. आम तौर पर ऐस होता है कि किसी खिलाड़ी के संन्यास के बाद ही उसे बोर्ड में कोई पद दिया जाता है.
2017 में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच
कामरान अकमल ने 2017 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था और उनकी टीम में वापसी की कोई गुंजाइश नहीं है. हालांकि अब तक उन्होंने संन्यास का औपचारिक ऐलान नहीं किया था. बताया जा रहा है कि पीसीबी के उन्हें चयनकर्ता बनाने के बाद भी वह संन्यास की घोषणा नहीं करना चाहते थे. अकमल के सितारे कितने गर्दिश में हैं इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि पीएसएल में पेशावर की टीम ने उन्हें कोच बनाया था लेकिन फिर बाहर का रास्ता दिखा दिया. हालांकि अब वह राष्ट्रीय टीम चुनेंगे और सब कुछ सही चला तो वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम चुनने में उनकी मुख्य भूमिका रहेगी.
यह भी पढ़ें: कौन करेगा विकेटकीपिंग और कितने स्पिनर्स खेलेंगे, सारे सवालों के जवाब केएल राहुल से ही जानिए
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए हैं 11 शतक
कामरान अकमल का करियर बहुत चमकदार नहीं रहा लेकिन उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में कुल 11 शतक लगाए हैं. उन्होंने 53 टेस्ट खेले हैं 30.79 की औसत से 2648 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनका स्ट्राइक रेट 63.10 का रहा है और इस फॉर्मेट में उन्होंने 6 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं. वनडे करियर में 157 मैचों में 26.09 की औसत से 3236 रन बनाए हैं और इस फॉर्मेट में उन्होंने 5 शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं. टी-20 में भी कामरान ने 58 मैच खेले हैं. क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में उन्होंने कुल 268 मैच खेले हैं जो किसी खिलाड़ी के करियर के लिहाज से लंबा करियर माना जा सकता है.
यह भी पढ़ें: मैदान के बाहर ही ऑस्ट्रेलिया ने हारी आधी जंग, जोश हेजलवुड के बाद यह खतरनाक ऑलराउंडर भी चोटिल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.