NZ vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ केन विलियमसन ने ठोका शतक, जानें विराट से कितना निकले आगे

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Feb 06, 2024, 05:29 PM IST

Kane Williamson 31st Test Century

Kane Williamson 31st Test Century: बेय ओवल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन केल विलियमसन ने शकत ठोक दिया.

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच बेय ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन कीवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने शतक जड़ दिया. यह टेस्ट में उनके करियर का 31वां शतक है और वह अब जो रूट, मैथ्यू हेडेन और वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज शिवनरायण चंद्रपॉल से आगे निकल गए हैं. इन तीनों बल्लेबाजों ने अपने टेस्ट करियर में 30-30 शतक लगाए थे. विराट कोहली का टेस्ट में 29 शतक है. विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर के 97वें मैच की 170वीं पारी में यह कारनामा किया. टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 55 से ऊपर का है. विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 109 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल था. 

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम का ऐलान, टी20 वर्ल्डकप का कप्तान अभी तक नहीं हुआ तय

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. मास्टर ब्लास्टर ने 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में 51 शतक लगाए हैं. साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज जैक्स कैलिस ने 45 शतक लगए हैं. रिकी पोंटिंग 41, कुमार संगाकारा38, राहुल द्रविड़ 36 और यूनिस खान 34 टेस्ट शतक लगा चुके हैं. लिटिल मास्टर के नाम से मसहूर सुनील गावस्कर, महेला जयवर्धने और ब्रायन लारा ने भी 34-34 टेस्ट शतक लगाए हैं. एलिस्टर कुक 33, स्टीव वॉ 32 और स्टीव स्मिथ 32 शतक लगा चुके हैं. कोहली ने 113 मैचों की 191 पारियों में 29 शतक लगाए हैं. 

दोनों पारियों में विलियमसन ने जड़ा शतक

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर में ही टॉम लेथम आउट हो गए. इसके बाद केन विलियमसन ने मोर्चा संभाला और डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया. क़नवे के आउट होने के बाद पहली पारी में दोहरा शतक जमाने वाले रचिन रविंद्र के साथ कुछ रन जोड़े लेकिन इस पारी में रविंद्र सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए. विलियमसन ने डेरिल मिचेल के साथ मिलकर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 132 गेंदों का सामना किया और 109 रन की पारी खेली. 

रचिन रविंद्र ने जड़ा था दोहरा शतक

इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 511 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. पहली पारी में भी न्यीजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और दोनों ओपनर्स 39 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद विलियमसन और रचिन रविंद्र ने बेहतरीन साझेदारी की और टीम को 250 के ऊपर पहुंचाया. विलियमसन ने शतक पूरा किया और 118 रन बनाकर आउट हुए. दूसरी ओर रचिन रविंद्र जमे रहे और अपना दोहरा शतक पूरा किया. इन दोनों के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने 500 से ऊपर का स्कोर खड़ा किया. साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पूरी टीम 162 पर ढेर हो गई. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.