डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड को पहली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) जिताने वाले केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (New Zealand Cricket Board) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है. 32 वर्ष के विलियमसन टेस्ट में बतौर बल्लेबाज खेलते रहेंगे और व्हाइट बॉल क्रिकेट में वह टीम के कप्तान बने रहेंगे. विलियमसन का फोकस 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप और 2024 के टी20 विश्व कप पर है. विलिसमन ने कहा , ‘‘न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी करना गर्व की बात रही है. मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट सबसे पहले है और मैंने इसकी चुनौतियों का पूरा मजा लिया.’’
क्या टेस्ट में राहुल से भी बेहतर बल्लेबाज हैं अश्विन, 442 विकटों के साथ बना चुके हैं उनसे ज्यादा रन
पिछले छह साल में विलियमसन ने अपनी कप्तानी में 40 टेस्ट में रिकॉर्ड 22 जीत दर्ज की है, दस में उन्हं हार मिली है तो आठ मैच ड्रॉ रहे हैं. उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने पिछले साल भारत को हराकर पहली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप जीती थी. विलियमसन ने कहा ,‘‘ कप्तानी से मैदान के भीतर और बाहर अतिरिक्त कार्यभार रहता है. मुझे लगता है कि कैरियर के इस मुकाम पर यह सही फैसला है. न्यूजीलैंड क्रिकेट से बातचीत के बाद हमने यह महसूस किया कि अगले दो साल में दो विश्व कप होने हैं और ऐसे में सीमित ओवरों की कप्तानी पर ही फोकस रहना चाहिए.’’
साउदी होंगे टीम के नए टेस्ट कप्तान
साउदी न्यूजीलैंड के 31वें टेस्ट कप्तान होंगे. उनकी कप्तानी में टीम इस महीने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट खेलेगी. वह 22 टी20 मैचों में न्यूजीलैंड की कप्तानी कर चुके हैं. मुख्य कोच गैरी स्टीड ने बतौर कप्तान विलियमसन के योगदान की सराहना करते हुए कहा , ‘‘केन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने काफी सफलताएं हासिल की हैं. उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम को पहली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में जीत दिलाई.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमें उम्मीद है कि उनका कार्यभार कम करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंबे समय तक खेलते देख सकेंगे.’’ नए कप्तान साउदी ने कहा , ‘‘टेस्ट कप्तान बनना गर्व की बात है. टेस्ट क्रिकेट सबसे बड़ी चुनौती है और इस फॉर्मेट में कप्तानी को लेकर मैं उत्साहित हू. उम्मीद है कि केन के काम को आगे बढा सकूंगा.’’
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.