Karim Benzema: बैलेन डी ओर विजेता करीम बेंजेमा ने लीक किया था दोस्त का सेक्स टेप, जानें क्या है पूरा केस

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 19, 2022, 06:48 PM IST

karim benzema

Karim Benzema Ballon d'or 2022: फ्रांस के फुटबॉलर करीम बेंजेमा ने इस साल का बैलेन डी ओर अवॉर्ड जीता है.

डीएनए हिंदी: फ्रांस और रियल मैड्रिड के फारॅवर्ड करीम बेंजेमा (Karim Benzema) को इस साल का प्रतिष्ठित बैलेन डी'ओर अवॉर्ड भी मिला है. हालांकि यह स्टार खिलाड़ी पिछले कई सालों से लगातार विवाद में भी रहा है. साल 2015 में उन पर अपने ही टीममेट का एमएमएस लीक करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगा था. 2021 में फ्रांस की एक अदालत ने उन्हें दोषी मानते हुए एक साल का जुर्माना और 62.60 लाख रुपये (75000 यूरो) का जुर्माना भी लगाया था. हालांकि फुटबॉलर ने ऊपरी अदालत में मामले के खिलाफ अपील की है और उन्होंने खुद को हमेशा इस मामले में निर्दोष बताया है. 

Karim Benzema sex tape Scandal 
बेंजेमा को 2015 में फ्रांस टीम के साथी मैथ्यू वाल्बुएना को उनकी गर्लफ्रेंड के साथ एमएमएस को लेकर ब्लैकमेल करने के प्रयास में शामिल होने का आरोपी बताया गया था. इस विवाद ने उस वक्त पूरे फ्रांस नहीं बल्कि फुटबॉल खेलों की दुनिया में हलचल मचा दी थी. बेंजेमा पर आरोप था कि उन्होंने वाल्बुएना पर ब्लैकमेल करने वालों को पैसे देने के लिए दबाव बनाया था. इस विवाद के बाद दोनों खिलाड़ियों की राष्ट्रीय टीम से छुट्टी कर दी गई थी. फ्रांस की एक अदालत ने मामले में बेंजेमा को दोषी करार देते हुए साल 2021 में एक साल के लिए बैन भी किया था. हालांकि बैन प्रभावी नहीं हो सका और उन्होंने ऊपरी अदालत में अपील की थी. 

यह भी पढ़ें: करीम बेंजेमा ने 34 साल की उम्र में जीता बैलन डीओर, जानें रोनाल्डो की रैंकिंग

विवाद के बाद खेल में की शानदार वापसी 
करीम बेंजेमा ने विवाद के बाद खेल में बेहतरीन वापसी की है. नवंबर 2021 में उन्हें दोषी करार दिया गया लेकिन फिलहाल उनका रियल मैड्रिड से करार जारी है. बेंजेमा ने पिछले सीजन में रियल मैड्रिड के लिए 46 मैचों में 44 गोल किए थे. इसमें ला लीगा में 27 गोल शामिल थे. चैंपियंस लीग में भी उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था जहां उन्होंने 12 मैचों में 15 गोल दागे थे. 34 साल की उम्र में बैलेन डी ओर अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने कहा कि वह खेल का पूरा लुत्फ ले रहे हैं और अपनी फिटनेस पर भी मेहनत कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के लिए सुपर-12 में पहुंचने का आखिरी मौका, लाइव मैच डिटेल जानें यहां  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.