ट्रिपल सेंचुरी मारने वाले बल्लेबाज को नहीं मिल रहा मौका, अब टीम में वापसी के लिए कर दिया ये काम

विवेक कुमार सिंह | Updated:Dec 11, 2022, 10:21 AM IST

karun nair asking for a chance in indian cricket team says dear cricket give me one more chance

Karun Nair को साल 2016 में वनडे और टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था लेकिन दो वनडे के बाद ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.

डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) में ऐसे कई खिलाड़ियों को मौका मिला जिन्होंने पहली बार में ही दुनिया को अपने टैलेंट की झलक दिखाई लेकिन फिर भी चयनकर्ताओं ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. उनमें से करुण नायर (Karun Nair) एक ऐसे ही बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तीहरा शतक (Triple Century) जड़ा है. बावजूद इसके उन्हें टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. राजस्थान के इस बल्लेबाज ने अब फिर से एक बार मौका मांगा है. नायर से पहले जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने इस साल की शुरुआत में कुछ इसी तरह टेस्ट टीम में जगह पाने की गुजारिश की थी. 

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का Jaydev Unadkat को मिला इनाम, 12 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी

करूण नायर ने साल 2016 में नेशनल टीम के लिए डेब्यू किया. जिम्बाब्वे दौरे पर गई भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में दो बार नायर को शामिल किया गया लेकिन वह दोनों बार अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित नहीं कर पाए और उन्हें सीरीज के बाद टीम से बाहर कर दिया गया. साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ करूण नायर को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला. पहले टेस्ट की पहली पारी में नायर सिर्फ 4 रन बनाकर रन आउट हो गए. दूसरी पारी में उनकी बल्लेबाजी से पहले भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली. 

वनडे इतिहास में भारतीय टीम ने दर्ज की तीसरी सबसे बड़ी जीत, बांग्लादेश को 227 रन से पीटा

सीरीज के पांचवें टेस्ट में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 759 रन बनाए जिसमें से करुण नायर के नाबाद 303 रन शामिल थे. इस मैच में भारतीय टीम को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने की जरूरत नहीं पड़ी और टीम ने पारी और 79 रन से जीत हासिल की. अगले सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करुण नायर उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके और तब से वह टीम से बाहर बैठे हैं. भारतीय मौजूदा टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो कई सीरीज से प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं लेकिन वो अभी भी टीम में खेल रहे हैं. 

लिहाजा अब करुण नायर ने एक बार फिर से मौका मांगा है. उन्होंने अपने ट्वीटर पर लिखा ,'डीयर क्रिकेट, मुझे एक मौका और दो.' आपको बता दें कि इससे पहले जयदेव उनादकट ने भी ट्वीटर का सहारा लिया था और टेस्ट क्रिकेट में मौका देने की बात कही थी. जिसके बाद चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश दौरे पर शामी के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में शामिल कर लिया. अब देखना ये होगा कि करुण नायर को टेस्ट में कब मौका मिलता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Karun Nair Indian Test Team BCCI Indian Cricket Team IND vs BAN Test 2022