Bilquis Mir: कश्मीर की जल रानी बिलकिस मीर ने बढ़ाया देश का मान, ओलंपिक जूरी मेंबर बनने वाली भारत की पहली महिला बनीं

Written By कुणाल किशोर | Updated: Apr 07, 2024, 01:06 AM IST

बिलकिस मीर

Bilquis Mir Paris Olympics: कश्मीर की जल रानी कही जाने वाली बिलकिस मीर ने इतिहास रच दिया है. वह ओलंपिक की जूरी मेंबर बनने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं.

कश्मीर की जल रानी के रूप में मशहूर बिलकिस मीर ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. वह पेरिस में होने वाले आगामी ओलंपिक की जूरी मेंबर बन गई हैं. प्रतिष्ठित ओलंपिक खेलों में बिलकीस यह भूमिका निभाने वाली पहली भारतीय महिला होंगी. कयाकिंग और कैनोइंग की वाटर स्पोर्ट्स चैंपियन बिलकीस चीन में हुए पिछले एशियन गेम्स में भी जूरी मेंबर में शामिल एकमात्र भारतीय महिला थीं.

30 साल पहले डल झील से शुरू हुई बिलकिस की यात्रा

बिलकीस श्रीनगर की पूर्व वाटर स्पोर्ट्स चैंपियन और ट्रेनर हैं. उन्होंने अपने सुनहरे करियर की यात्रा 30 साल पहले डल झील से शुरू की थी. बिलकीस ने दर्जनों नेशनल और इंटनरनेशनल वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया है. अब वह खेलों की दुनिया के सबसे बड़े मंच पर जूरी मेंबर के रूप में नजर आएंगी. 

'सपना सच होने जैसा'

पेरिस ओलंपिक की जूरी मेंबर बनने पर बिलकिस ने कहा कि यह सपना सच होने जैसा है, यह सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है. पेरिस ओलंपिक सबसे बड़ा है. उन्होंने हर्ष जताते हुए कहा कि मैं आभारी हूं और मुझे खुशी है कि मैं देश को यह सम्मान दिला सकी. जम्मू कश्मीर में एक अद्भुत जलक्षेत्र है और यही कारण है कि हमारे पास अद्भुत प्रतिभाएं हैं. यूरोप हमेशा हर देश से आगे रहा है और इस बार केवल दो एशियाई देश हैं, एक भारत जिसका प्रतिनिधित्व मैं कर रही हूं और दूसरा जापान है. यह हमारे देश के लिए बहुत फलदायी होगा.

कश्मीर से निकलेंगे कई और बिलकिस

बिलकिस मीर जम्मू कश्मीर और देश भर के अलग-अलग हिस्सों के दर्जनों लड़के-लड़ियों को ट्रेनिंग दे रही हैं. उन्होंने उम्मीद जताया है कि उनके जैसे हजारों प्रतिभाएं सामने आएंगी. बिलकिस ने कहा, "मुझे यकीन है कि भविष्य में कश्मीर में कई और बिलकिस मीर होंगे. हमारा केंद्र शासित प्रदेश प्रतिभाओं से भरा हुआ है."


ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने ठोकी सेंचुरी, फिर भी बना गए शर्मनाक रिकॉर्ड 


डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.