'वनडे क्रिकेट में मैं दुनिया का नंबर 1, विराट से हूं बेहतर', पाकिस्तान के इस क्रिकेटर ने सीधा Virat Kohli को ललकारा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 26, 2023, 07:19 AM IST

Khurram manzoor campared himself to virat kohli said ignored by the selectors of pakistan cricket

Khurram Manzoor: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी खुर्रम मंजूर ने चयनकर्ताओं पर भी सवाल खड़ा किया और उन्हें नजरअंदाज करने का आरोप लगाया.

डीएनए हिंदी: विराट कोहली (Virat Kohli) ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी ऐसी छवि बना ली है कि अन्य खिलाड़ी उनसे तुलना होते देख ही खुद को खुशनसीब मान लेते हैं. अपने रिकॉर्ड-ब्रेकिंग पारियों और शतकों के अंबार की वजह से विराट ने अपने फैंस से किंग कोहली, रन मशीन और चेज मास्टर जैसे उपाधि भी हासिल कर ली है. जिस खिलाड़ी की सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar), वसीम अकरम (Wasim Akram), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और शेन वार्न (Shane Warne) जैसे दिग्गजों ने भी लोहा माना हो उसे पाकिस्तान के एक पूर्व खिलाड़ी ने खुद से तुलना करते हुए अपने आप को बेहतर बताया है. पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दावा किया है कि उनका शानदार लिस्ट ए रिकॉर्ड, पूर्व भारतीय कप्तान से "बेहतर" है. 

Zim vs WI: वर्ल्डकप का बदला लेगी जिम्बाब्वे कहीं फिर न कर दे उलटफेर, ब्रेथवेट की सांसें थमी, संभलकर होगा खेलना

पाकिस्तान क खुर्रम मंजूर (Khurram Manzoor) पाकिस्तान के लिए 26 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 16 टेस्ट, 7 वनडे और 3 टी20 मुकाबले शामिल हैं. विराट कोहली के साथ 2008 में खेल चुके मंजूर ने बताया कि उन्हें अपने देश के चयनकर्ताओं के द्वारा नजरअंदाज किया गया था. एक यूट्यूब चैनल पर नादिर अली से बात करते हुए खुर्रम बताया कि उनका प्रयास भारत के स्टार बल्लेबाज के साथ अपनी तुलना करने का नहीं था, बल्कि चयनकर्ताओं के बार-बार नजरअंदाज के बीच घरेलू क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों को बताना था.

चयनकर्ताओं पर नजरअंदाज करने का लगाया आरोप 

उन्होंने कहा, "मैं अपनी तुलना विराट कोहली से नहीं कर रहा हूं. सच तो यह है कि 50 ओवर के क्रिकेट में टॉप-10 में जो भी हैं, मैं दुनिया का नंबर 1 हूं. मेरे बाद कोहली खड़े हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में मेरा कन्वर्जन रेट उनसे बेहतर है. वह हर छह पारियों में एक शतक लगाते हैं. मैं हर 5.68 पारियों में शतक बनाता हूं. मैंने पिछली 48 पारियों में 24 शतक भी लगाए हैं. 2015 से लेकर अब तक पाकिस्तान के लिए जिसने भी ओपनिंग की है, उनमें से मैं अभी भी लीडिंग स्कोरर हूं. मैं नेशनल टी20 में टॉप स्कोरर और सेंचुरीयन भी हूं. फिर भी मुझे नजर अंदाज किया जाता रहा है.'

लिस्ट A में लगा चुके हैं 27 शतक

खुर्रम ने अब तक 166 लिस्ट ए में 27 शतक के साथ 7992 रन बनाए हैं, जिसका मतलब है प्रत्येक 6.11 पारियों में एक शतक. उनका 53.42 का औसत वर्तमान में कम से कम 100 या उससे अधिक पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों में दुनिया का छठा सर्वश्रेष्ठ है. दूसरी ओर कोहली ने 294 पारियों में 50 शतक के साथ 14215 रन बनाए हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Khurram manzoor virat kohli Pakistan Cricket Player Pakistan chief selector pcb latest cricket news