डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. केकेआर ने स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये खरीदा है, जो आईपीएल इतिहास के अब तक सबसे महंगे खिलाड़ी भी हो गए हैं. इसके अलावा केकेआर ने कई स्टार खिलाड़ियों पर अपना दाव लगाया है. टीम इस बार खिताब को अपने नाम करना चाहती है, नीलामी में ये साफ दिख रहा था कि कैसे वो स्टार खिलाड़ियों को पीछे जा रही थी. टीम ने आईपीएल 2024 के लिए अपनी टीम को मजबूत कर लिया है. आइए देखते हैं कि केकेआर की टीम आईपीएल 2024 में कैसी होगी और टीम ने किन खिलाड़ियों शामिल किया है.
यह भी पढ़ें- शार्दुल की सीएसके में वापसी, नीलामी में खरीदे कुल 6 खिलाड़ी, देखें चेन्नई की टीम
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचले स्टार्क को खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस के साथ जंग की थी. हालांकि केकेआर ने अंत में गुजरात को हरा दिया और स्टार्क को अपनी टीम में शामिल कर लिया. स्टार्क के बाद टीम ने अपना दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर मुजीबुर रहमान को 2 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसके अलावा भी केकेआर ने स्टार खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल किया है. केकेआर ने 23 सदस्यीय टीम पूरी कर ली है, जिसमें से कुल 8 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं.
नीलामी में केकेआर ने इन खिलाड़ियों पर लगाया दाव
केकेआर ने आईपीएल 2024 नीलामी में केएस भरत 50 लाख, चेतन सकारिया 50 लाख, मिशेल स्टार्क 24.75 करोड़, अंगकृष रघुवंशी 20 लाख, रमनदीप सिंह 20 लाख, शेरफेन रदरफोर्ड 1.5 करोड़, मनीष पांडे 50 लाख रुपये, मुजीब उर रहमान 2 करोड़ रुपये, गस एटकिंसन 1 करोड़ रुपये, साकिब हुसैन को 20 लाख रुपये में खरीदा है. इस दौरान केकेआर ने 6 भारतीय खिलाड़ी और 4 विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है.
आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम
नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जेसन रॉय, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, गस एटकिंसन और साकिब हुसैन.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.