इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 28वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा. ईडन गार्डंस में यह मैच रविवार, 14 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस सीजन में बेहद संतुलित नजर आ रही हैं. केकेआर जहां अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, वहीं एलएसजी चौथे पायदान पर है. हालांकि कोलकाता और लखनऊ अपना पिछला मुकाबला हारकर आ रही है. ऐसे में जीत की पटरी पर वापस लौटने के लिए दोनों टीमें कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. आइए जानते हैं पिच किसका साथ देने वाली है.
ऐसा रहता है ईडन गार्डंस की पिच का मिजाज
कोलकाता के ईडन गार्डंस में हमेशा स्पिनरों का बोलबाला देखने को मिलता है. हाल के वर्षों में यहां तेज गेंदबाजों के लिए भी मदद देखी गई है. पेसर्स को पिच से अच्छा बाउंस मिलता है. बल्लेबाज शुरू के कुछ ओवर निकालने के बाद आसानी से रन बटोर सकते हैं. इस मैदान की आउटफील्ड काफी तेज रहती है. ऐसे में बैटर्स को उनके शॉट का पूरा वैल्यू मिलता है. ईडन गार्डंस ने आईपीएल 2024 का अब तक एक ही मैच होस्ट किया है, जिसमें रनों की बारिश हुई थी. दोनों टीमों ने 200 से ज्यादा रन बना डाले थे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली ने लखनऊ को दी करारी शिकस्त, IPL में पहली बार 160 प्लस स्कोर बनाकर हारी LSG
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
कोलकाता: फिल सॉल्ट, सुनील नारायण, अगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, केएस भरत, दुश्मांता चमीरा, एएम गजनफर, हर्षित राणा, मनीष पांडे, रहमानउल्लाह गुरबाज, नितीश राणा, शरफेन रदरफोर्ड, चेतन साकरिया, साकिब हुसैन, सुयश शर्मा.
लखनऊ: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन उल हक, मयंक यादव, शमार जोसेफ, अर्शद खान, कृष्णप्पा गौतम, मैट हेनरी, दीपक हुड्डा, अर्शिन कुलकर्णी, प्रेरक मांकड़, काइल मेयर्स, अमित मिश्रा, मोहसिन खान, मणिरमन सिद्धार्थ, ऐश्टन टर्नर, युद्धवीर सिंह.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.