डीएनए हिंदी: सिर्फ 47 टेस्ट और 51 वनडे मैच खेलने वाला एक बल्लेबाज अपनी क्लासिक बल्लेबाजी की वजह से टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर्स में सुमार होने लगता है. उसके शॉट्स देख पूराने दिग्गजों की याद दिलाते हैं. लेकिन वह खिलाड़ियों पिछले लंबे समय से फॉर्म में नहीं है और न ही अच्छी पारी खेल सका है. बात केएल राहुल (KL Rahul) की हो रही है जिन्होंने 2014 में मेलबर्म क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. जिस क्रिकेटर के बल्लेबाजी की तारीफ होती थी आज उसके टीम में रहने पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वजह उनकी मौजूदा फॉर्म है. राहुल ने 47 टेस्ट की 81 पारियों में महज 33 की औसत से 2642 रन बनाए हैं.
हुमा कुरैशी ने शिखर धवन को फोन कर कहा 'नहीं हो सकती अपनी शादी', देखें भारतीय क्रिकेटर का रिएक्शन
टेस्ट में केएल राहुल की खराब फॉर्म की वजह से उनके चयन पर भी सवाल खड़े हुए हैं. उन्हें टेस्ट टीम के उप-कप्तान के पद से हटा दिया गया है, कई लोगों का मानना है कि उन्हें बहुत पहले ही टीम से बाहर कर देना चाहिए था. हाल ही में शिखर धवन जैसे बल्लेबाज को खराब फॉर्म की वजह से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से बाहर कर दिया गया. फॉर्म की वजह से वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और युवराज सिंह जैसे दिग्गज भी टीम से बाहर हुए हैं लेकिन ऐसा क्या है जिसकी वजह से राहुल को टीम से बाहर नहीं किया जा रहा है.
विदेशों में जड़े ने 7 में से 6 शतक
राहुल की सबसे बड़ी ताकत है कठीन परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने की क्षमता. साल 2022 में राहुल ने 4 टेस्ट की 8 पारियों में 137 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों टेस्ट में भी राहुल का बल्ला नहीं चला है. लेकिन विदेशों में उनका आंकड़ा ऐसा है जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है.राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 7 शतक जड़े हैं जिसमें से 6 शतक विदेशों में आए हैं. घरेलू पिचों पर बल्लेबाजी करना आसान होता है लेकिन घर के बाहर रन बनाना मुश्किल और राहुल ने तो 6 शतक जड़े हैं.
चेन्नई में लगाया है एकमात्र घरेलू मैदान पर शतक
केएल राहुल ने भारत में एकमात्र शतक साल 2016 में लगाया था. जब इंग्लैंड और भारत के बीच चेन्नई में टेस्ट मैच खेला गया था. उस मुकाबले में उन्होंने 199 रन की पारी खेली थी. राहुल का आखिरी टेस्ट शतक दिसंबर 2021 में आया था. ऐसा नहीं है कि राहुल ने हाल में रन बनाए ही नहीं हो. उन्होंने एशिया कप में एक शानदार पारी खेली थी. उससे पहले आईपीएल में भी जमकर रन बरसाए थे. ऐसे में चयनकर्ता भी उन्हें फॉर्म में आने का टाइन देना चाहते हैं. राहुल एक शानदार बल्लेबाज हैं और टीम इंडिया के चयनकर्ता एक टैलेंटेड बल्लेबाज को पूरा मौका दे रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.