परिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर है. ओलंपिक के इतिहास में पहली बार डांस गेम ब्रेकिंग को शामिल किया गया है. इसमें अलग- अलग देशों के 32 डांसर गोल्ड मेडल जीतने के लिए हिस्सा लेंगे. इस प्रतियोगिता का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. खेल में पुरुष और महिलाओं की अलग-अलग कैटिगरी होगी.
गोल्ड मेडल के लिए लगाएंगे पूरा जोर
ये डांसर Blend Power move , 6-स्टेप और फ़्रीज़ सहित wind mills का मिश्रण प्रदर्शित करेंगे. महिलाओं की प्रतियोगिता 9 अगस्त से होगी, जबकि पुरुषों की प्रतिस्पर्धा 10 अगस्त को होगी. प्रत्येक प्रतियोगिता में राउंड-रॉबिन होगा, जिसके बाद क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और पदक की लड़ाई होगी.
डीजेगिं, रैपिंग, ब्रेक-डांसिंग और ग्रैफिटी के साथ-साथ ब्रेकिंग हिप-हॉप के चार मुख्य डांस में से एक है. यह खेल पहली बार 1970 के दशक में न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स नगर में किया गया था और तब से अब तक कई देशों में प्रतिस्पर्धी खेल के तौर पर काफी लोकप्रिय हो गया है.
यह भी पढ़ें: Bangladesh: 'दुश्मन को शरण न दें...', शेख हसीना को लेकर खालिदा जिया की पार्टी ने भारत को दी धमकी
रिपोर्ट के अनुसार, ब्यूनस आयर्स में 2018 यूथ ओलंपिक के दौरान इसे खूब पसंद किया गया था. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने इसे 2020 में 2024 के ओलंपिक कार्यक्रम में शामिल करने का फैसला इसी लोकप्रियता को देखने के बाद लिया था.
क्या है नियम?
ब्रेकिंग इवेंट पेरिस, फ्रांस के प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड में होगा ब्रेकर्स, जिन्हें बी-गर्ल्स और बी-बॉयज़ भी कहा जाता है, एक-दूसरे के खिलाफ व्यक्तिगत नृत्य मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगे.
रोमांचक होता है पूरा खेल
इस खेल में ब्रेकर्स को बी-गर्ल्स और बी-बॉयज़ भी कहा जाता है. व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में ये सभी खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ़ प्रतियोगिता करेंगे. थ्रोडाउन मुकाबलों में इस्तेमाल किए जाने वाले बेस्ट-ऑफ़-थ्री-राउंड फ़ॉर्मेट का इस्तेमाल इसमें किया जाता है. हरेक ब्रेकर को थ्रोडाउन में परफॉर्म करने के लिए 60 सेकंड मिलते हैं. एक ब्रेकर की परफॉर्मेंस खत्म होते ही विपक्षी ब्रेकर की परफॉर्मेंस शुरू होगी औक 9 जजों का पैनल उन्हें अंक देगा. अगले राउंड में प्रवेश मुकाबले में मिले अंकों के आधार पर ही होगा.
कैसे होगा निर्णय
नौ कोचों की एक टीम हर राउंड में पांच मानदंडों के आधार पर एक अंक देगी, जो तकनीक, संगीत, मौलिकता वगैरह के आधार पर दिए जाएंगे. कुल अंक का बीस प्रतिशत प्रत्येक श्रेणी से बनता है. जज मैच स्कोर करने के लिए डिजिटल स्लाइडर का उपयोग करेंगे. रीयल टाइम में स्लाइडर उस डांसर के पक्ष में चला जाएगा, जो एक निश्चित श्रेणी में दूसरे डांसर का रिकॉर्ड तोड़ रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.