Latest ICC Rankings: शुभमन गिल बनेंगे नंबर-1 वनडे बल्लेबाज, बाबर को आईसीसी ने दिया झटका

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 25, 2023, 05:58 PM IST

Shubman Gill Babar Azam

आईसीसी की ताजा वनडे रैकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा. विराट कोहली ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा. हेनरिक क्लासेन की टॉप-10 में धमाकेदार एंट्री.

डीएनए हिंदी: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार, 25 अक्टूबर को ताजा वनडे रैकिंग जारी कर दी है. स्टार भारतीय ओपनर शुभमन गिल को 5 रेटिंग अंकों का फायदा मिला है. जिससे लंबे समय से नंबर एक पर काबिज पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की कुर्सी खतरे में पड़ गई है. साथ ही बाबर को 7 रेटिंग अंकों का नुकसान हुआ है. उनके और गिल के बीच अब सिर्फ 6 रेटिंग अंकों का अंतर रह गया है. बाबर आजम 829 रेटिंग अंकों के साथ नंबर एक बने हुए हैं. वहीं शुभमन गिल 5 रेटिंग अंकों की छलांग से 823 अंकों के साथ बाबर को पीछे छोड़ने के करीब पहुंच गए हैं. पिछले हफ्ते दोनों के बीच 18 रेटिंग अंक का अंतर था.

यह भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार ने 9 गेंद में 5 विकेट लेकर मचाया तहलका, चोटिल हार्दिक पंड्या की जगह वर्ल्डकप टीम में होंगे शामिल?

विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी फायदा

मॉडर्न मास्टर विराट कोहली ने पिछली दो पारियों में 198 रन बटोरे हैं. जिसका उन्हें आईसीसी रैकिंग में फायदा मिला है. कोहली 36 रेटिंग अंकों के फायदे से 747 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. पिछले सप्ताह कोहली 711 रेटिंग अंक के साथ 8वें नंबर पर थे. उन्होंने तीन स्थान की छलांग लगाई है. नंबर पांच पर कोहली और डेविड वॉर्नर संयुक्त रूप से बने हुए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 6 रेटिंग अंक का फायदा हुआ है. वह 725 अंक के साथ 8वें नंबर पर चले गए हैं. इससे पहले वह छठे नंबर पर थे. भले ही उनके रैकिंग में गिरावट हुई है, लेकिन उनके रेटिंग अंक बढ़े हैं. 

क्लासेन की टॉप-10 में धमाकेदार एंट्री

वर्ल्डकप में धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन ने टॉप-10 में धमाकेदार एंट्री की है. वह स्थान की छलांग के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. इससे पहले वह टॉप-10 में भी नहीं थे. क्लासेन के 756 रेटिंग अंक हैं. वहीं क्विंटन डिकॉक ने नंबर तीन पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. उन्हें 27 रेटिंग अंको का फायदा हुआ है. पिछले सप्ताह वह 742 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर ही थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.