इस दिग्गज खिलाड़ी की एक गलती से जा सकती थी किसी की जान, देखें रेस का खौफनाक वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 29, 2022, 08:28 PM IST

लुईस हैमिल्टन क्रैश वीडियो

Lewis Hamilton car crash video: हैमिल्टन और फर्नांडो 2007 में McLaren की टीम में साथ में बतौर टीममेट्स हुआ करते थे और उस वक्त भी दोनों के रिश्ते अच्छे नहीं थे. वहीं अब बेल्जियन ग्रांड प्रिक्स में हैमिल्टन से हुई चूक के कारण फर्नांडो की कार क्रैश हुई है.

डीएनए हिंदी: किसी की एक गलती की वजह से किसी की जान जा सकती है. ये बात हाल ही में सामने आए एक वीडियो को देखने के बाद अब जरूर समझ जाएंगे. ये घटना मोटर रेसिंग की बड़ी रेस बेल्जियन ग्रांड प्रिक्स की है, जहां सात बार के वर्ल्ड चैंपियन लुईस हैमिल्टन से एक इतनी बड़ी चूक हुई कि उससे ट्रैक पर गाड़ी दौड़ा रहे फर्नांडो अलोंसो की जान जाते-जाते बची और खुद हेमिल्टन भी एक बड़ी घटना का शिकार होने से बाल-बाल बचे. एक समय पर साथ में एक ही टीम के लिए रेस करने वाले इन दिनों खिलाड़ी के रिश्ते में भी इस घटना के बाद से फिर से दरार भी आ गई है. 

हैमिल्टन और फर्नांडो 2007 में McLaren की टीम में साथ में बतौर टीममेट्स हुआ करते थे और उस वक्त भी दोनों के रिश्ते अच्छे नहीं थे. वहीं अब बेल्जियन ग्रांड प्रिक्स में हैमिल्टन से हुई चूक के कारण फर्नांडो की कार क्रैश हुई है. इस बारे में खुद अब हैमिल्टन ने अपनी गलती मानी है. उन्होंने इस हादसे के लिए खुद को जिम्मेदार बताते हुए कहा है कि मैंने उसे नहीं देखा था. मैंने इसके लिए माफी भी मांगी है. वो मेरे ब्लाइंड स्पॉट पर था. ऐसा नहीं होना चाहिए था. ये मोटर रेसिंग है मैं इसके लिए अपना 100 प्रतिशत देता हूं.

India vs Hong Kong Asia Cup 2022: कब है टीम इंडिया का अगला मैच, कहां देख सकते हैं Live?

वहीं भड़के हुए फर्नांडो का लगता है हैमिल्टन को माफ करने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने हैमिल्टन के माफी मांगने पर कहा है कि वो क्या बेवकूफ है. उसने बाहर से दरवाजा बंद किया. मेरा मतलब है, हमारा मेगा स्टार्ट होता है लेकिन इस शख्स (हैमिल्टन) को सिर्फ पहले निकलने की पड़ी थी. हालांकि बाद में जब उनका गुस्सा कुछ शांत हुआ तो उन्होंने कहा कि

India vs Pakistan: जानकर होगी हैरानी! पाकिस्तान को हराने 11 नहीं 12 खिलाड़ी उतरे थे मैदान पर

वहीं फर्नांडो के बयान पर हैमिल्टन ने कहा है कि मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है. मुझे पता है हीट ऑफ द मोमेंट में क्या होता है. लेकिन अच्छी बात ये है कि अब मुझे पता लग गया है कि फर्नांडो के मन में मेरे लिए क्या है. मैंने कुछ भी जान के नहीं किया पर जो हुआ मैं उसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं.

देखें क्रैश का वीडियो और दोनों खिलाड़ियों का क्या है कहना

 देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.