डीएनए हिंदी: स्टार फुटबॉलर मेसी के साथ चीन के दुर्व्यवहार की खबर सामने आई है. अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टार फुटबॉलर को बीजिंग एयरपोर्ट पर चीन के अधिकारियों ने डिटेन कर लिया. इसके बाद वहां मौजूद उनके स्टाफ की टीम सकते में आ गई. हालांकि 30 मिनट तक चली औपचारिक कार्रवाई के बाद फुटबॉलर को छोड़ दिया गया. बताया जा रहा है कि पासपोर्ट संबंधी कुछ सवाल-जवाब करने के लिए उन्हें डिटेन किया गया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
मेसी को डिटेन किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह कई सारे पुलिस अधिकारियों के बीच घिरे दिख रहे हैं. सभी अधिकारियों ने मास्क लगा रखा है और उनसे कुछ सवाल-जवाब करते दिख रहे हैं. हालांकि वर्ल्ड कप विनर टीम के कप्तान इस दौरान भी विनम्र और स्थिर नजर आ रहे थे. इस दौरान मेसी के साथी डी पॉल उनके साथ ही बने रहे.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से ज्यादा महत्वपूर्ण IPL जीतना बता गए दादा, सौरव गांगुली के इस बयान पर हंगामा बरपा
मेसी को अधिकारियों से बातचीत करने में काफी परेशानी हुई
अर्जेंटीना के फुटबॉलर मेसी को पासपोर्ट से जुड़े कुछ सवालों के जवाब देने के लिए रोका गया था. इस दौरान बताया जा रहा है कि मेसी अधिकारियों की बात ठीक से समझ नहीं पा रहे थे और उन्हें भाषा की काफी दिक्कत हो रही थी. हालांकि दोभाषिए की मदद से उनकी समस्या सुलझाई गई और 30 मिनट बाद उन्हें छोड़ दिया गया. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मेसी के पास स्पेन का पासपोर्ट है क्योंकि वह लंबे समय तक बार्सिलोना से ही जुड़े रहे. स्पेन के ही स्कूल में उनके बच्चे भी पढ़ते हैं. स्पेन के पासपोर्स से चीना में वीजा फ्री एंट्री नहीं होती है और इसलिए यह सारी मुश्किल हुई.
यह भी पढ़ें: अब वेस्टइंडीज से टेस्ट, वनडे और T20 खेलेगी टीम इंडिया, जनता बोली- यहां तो क्लीन स्वीप करेंगे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.