डीएनए हिंदी: भारत में क्रिकेट किसी धर्म की तरह बन गया है और इस खेल को खेलने वाले किसी सुपरसटार से कम हीं होते हैं. लेकिन जब एक ही घर से दो भाई अपने देश का प्रतिनिधित्व करें तो, सोचिए उस परिवार, उस शहर या गांव और उनके रिश्तेदारों के लिए कितने गर्व की बात होती होगी. भारत में भी ऐसी जोड़ियां हैं जिन्होंने देश का प्रतिनिधित्व किया है. चलिए आज हम आपको दुनिया के 10 ऐसे भाइयों की जोड़ियों से मिलवाएंगे, जिन्होंने क्रिकेट के मैदान पर खूब धमाल मचाया है.
ये भी पढ़ें: एक गलत शॉट ने बदल दी मैच की कहानी, क्रुणाल पंड्या ने इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा
सबसे पहले अगर भारतीय भाइयों की जोड़ी की बात की जाए तो इरफान पठान और यूसुफ पठान के भारतीय क्रिकेट में योगदान को कौन भूल सकता है. दोनों ने भारतीय टीम को वर्ल्डकप भी जिताया है. साल 2007 टी20 वर्ल्डकप में इरफान पठान और यूसुफ ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था. 2011 वर्ल्डकप में यूसुफ पठान ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया. पठान ब्रदर्स आईपीएल में भी धमाल मचा चुके हैं. हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या भारत की दूसरी भाइयों की जोड़ी है. दोनों ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है और इस आईपीएल सीजन अपनी टीम को दोनों प्लेऑफ्स में पहुंचाने में भी कामयाब रहे. दोनों ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के साथ की थी. इस समय हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं, तो केएल राहुल की अनुपस्थिति में क्रुणाल पंड्या लखनऊ सुपरजाइंट्स की कमाल संभाल रहे थे.
ये भी पढ़ें: कौन है Akash Madhwal, जिसने अकेले ही Lucknow Supergiants को कर दिया प्लेऑफ्स से बाहर
दुनिया के 10 क्रिकेटर भाईयों की जोड़ी
माइक हसी
डेविड हसी
नाथन मैकुलन
ब्रैंडम मैकुलम
इरफान पठान
यूसुफ पठान
हार्दिक पंड्या
क्रुणाल पंड्या
केविन ओ ब्रायन
नील ओ ब्रायन
मिचेल मार्श
शॉन मार्श
एंडी फ्लॉवर
ग्रांट फ्लॉवर
स्टीव वॉ
मार्क वॉ
कमरान अकमल
उमर अकमल
एल्बी मॉर्कल
मॉर्ने मार्कल
यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच घमासान में बने ये रिकॉर्ड, देखकर रह जाएंगे हैरान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.