डीएनए हिंदी: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान इंडिया कपैटिल्स के कप्तान गौतम गंभीर और गुजरात जायंट्स के स्टार पेसर एस श्रीसंत के बीच लाइव मैच में खूब जुबानी जंग देखने को मिली थी. इस बीच कोड ऑफ कंडक्ट एंड एथिक्स कमेटी के चीफ सैयद किरमानी ने एक बड़ा बयान दिया है. ये मैच 6 दिसंबर 2023 को सूरत में खेला गया था. गंभीर और श्रीसंत की लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि गेंदबाज ने मुकाबले के बाद एक वीडियो शेयर करते हुए गंभीर पर आरोप लगाए थे. वहीं अब सैयद किरमानी के अनुसार गंभीर और श्रीसंत पर जांच होने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- गंभीर ने ऐसा क्या कह दिया कि श्रीसंत भिड़ गए, मैच के बाद खुद किया बड़ा खुलासा
गंभीर और श्रीसंत पर लिया जाएगा एक्शन
एथिक्स कमेटी के चीफ सैयद किरमानी ने अपने दिए बयान में कहा है कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट एक ऐसा मंच हैं, जहां क्रिकेट और खेल भावना को बनाए रखने की कोशिश की जाती है. हालांकि गौतम गंभीर और एस श्रीसंत विवाद में आचार संहिता के उल्लंघन पर आंतरिक जांच की जाएगी. सिर्फ मैदान के अंदर ही नहीं, बल्कि बाहर होने वाले किसी भी दुर्व्यवहार से सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. लीग में खिलाड़ी जिस टीम के लिए खेल रहे हैं और खेल भावना को बदनाम करने वाले खिलाड़ियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सीईओ ने भी इस विवाद पर की टिप्पणी
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ रमन रहेजा ने कहा कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सभी खिलाड़ी कुछ शर्तों में बंधे हुए हैं. हालांकि इसको लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लेकिन इस विवाद की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी निगेटिव दिख रही है. इससे पहले तक ये लीग काफी रोमांचक और शानदार जा रही थी. लेकिन इस विवाद के होने के बाद फैंस काफी डिस्ट्रैक्ट हो रहे हैं. हम सभी का लक्ष्य है कि हम लीग पर ही ध्यान दे और संबंधित कमेटी इसकी जांच के बाद कड़ी कार्रवाई करेगी.
गंभीर और श्रीसंत के बीच ये हुआ था विवाद
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जा रहा था. इस मैच की पहली पारी के 6वें ओवर में एस श्रीसंत गेंदबाजी करने आए थे और उनके सामने गौतम गंभीर बल्लेबाजी कर रहे थे. गंभीर ने उनकी पहली ही गेंद पर एक छक्का जड़ दिया और उसके बाद एक चौका भी उन्हें लगा दिया. इसके बाद श्रीसंत ने गंभीर को घूरना शुरू कर दिया था. हालांकि जब गंभीर नॉन-स्ट्राइक पर आए, तो दोनों के बीच तू-तू मै-मै शुरू हो गई. उसके बाद अंपायर और पार्थिव पटेल दोनों ने उन्हें अलग-अलग किया और मामला शांत करवाया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.