डीएनए हिंदी: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का फाइनल मुकाबला अर्बनराइजर्स हैदराबाद और मणिपाल टाइगर्स के बीच आज यानी 9 दिसंबर शनिवार को खेला जाएगा. इस खिताबी मुकाबले में सुरेश रैना और हरभजन सिंह आमने-सामने होने वाले हैं. इससे पहले क्वालीफाई राउंड में हैदराबाद ने मणिपुर को 75 रनों से करारी शिकस्त दी थी. इसी वजह से खिताबी मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. क्योंकि दोनों टीमें खिताब को अपने नाम करना चाहती है, जिसके लिए वो इतनी आसानी से हार नहीं मानेगीं. आइए जानते हैं कि आप फाइनल मुकाबला को लाइव कहां देख सकते हैं और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी.
यह भी पढ़ें- WPL 2024 Auction Live: मुंबई में शुरू हुआ WPL का ऑक्शन, वेदा कृष्णमूर्ति रहीं अनसोल्ड
कब और कितने बजे खेला जाएगा LLC 2023 Final मुकाबला?
लीजेंड्स लीग का फाइनल मुकाबला अर्बनराइजर्स हैदराबाद और मणिपाल टाइगर्स आज यानी 9 दिसंबर को खेला जाएगा, जो शाम 6.30 से खेला जाना है.
कहां खेला जाएगा LLC 2023 Final मुकाबला?
अर्बनराइजर्स हैदराबाद और मणिपाल टाइगर्स के बीच एलएलसी 2023 का फाइनल मुकाबला सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देख सकेंगे LLC 2023 Final मुकाबला?
एलएलसी 2023 के फाइनल मुकाबले को आप सभी टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
कहां होगी LLC 2023 Final मुकाबला की लाइव स्ट्रीमिंग?
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के फाइनल अर्बनराइजर्स हैदराबाद और मणिपाल टाइगर्स की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार और फोनकोड ऐप और वेबसाइट पर होगी.
कैसी है LLC 2023 Final के लिए सूरत पिच?
अर्बनराइजर्स हैदराबाद और मणिपाल टाइगर्स के बीच एलएलसी 2023 का फाइनल मुकाबला सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस पिच रिपोर्ट की बात करें तो, यहां की पित बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है. इस पिच पर गेंद बल्ले पर काफी अच्छी तरह से आती है. हालांकि बीच के ओवरों में स्पिनर्स अहम भुमिका निभा सकते हैं. यहां काफी हाई-स्कोरिंग मुकाबला हो सकता है, क्योंकि क्वालीफाई-1 और एलिमिनेटर मुकाबले में ऐसा देखा गया है.
अर्बनराइजर्स हैदराबाद की टीम
असगर अफगान, मार्टिन गुप्टिल, मोहनीश मिश्रा, पीटर ट्रेगो, शिवकांत शुक्ला, सुरेश रैना (कप्तान), तिरुमलासेट्टी सुमन, ड्वेन स्मिथ, मिलिंद कुमार, स्टुअर्ट बिन्नी, योगेश नागर, अमित पौनिकर (विकेटकीपर), चमारा कपुगेदेरा (विकेटकीपर), क्रिस मपोफू, देवेन्द्र बिशू, जेरोम टेलर, मोर्ने मोर्कल, पवन सुयाल, प्रज्ञान ओझा, सुदीप त्यागी और टीनो बेस्ट.
मणिपाल टाइगर्स की टीम
अमितोज सिंह, डेविड व्हाइट, हैमिल्टन मसाकाद्जा, काइल कोएत्जर, मोहम्मद कैफ, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कोरी एंडरसन, थिसारा परेरा, चाडविक वाल्टन (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), हरभजन सिंह (कप्तान), इमरान खान, मिशेल मैक्लेनाघन, पंकज सिंह, परविंदर अवाना, प्रवीण गुप्ता और प्रवीण कुमार.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.