LSG vs DC Highlights: दिल्ली ने लखनऊ को दी करारी शिकस्त, IPL में पहली बार 160 प्लस स्कोर बनाकर हारी LSG

Written By कुणाल किशोर | Updated: Apr 13, 2024, 01:00 AM IST

दिल्ली ने लखनऊ को पहली बार आईपीएल में शिकस्त दी है.

Lucknow vs Delhi IPL 2024, Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने 167 रन के टारगेट को 11 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. जेक फ्रेजर-मक्गर्क ने डेब्यू पर ठोकी ताबड़तोड़ फिफ्टी. लखनऊ सुपर जायंट्स को मिली सीजन की दूसरी हार.

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पर पहली आईपीएल जीत दर्ज कर ली है. ऋषभ पंत की टीम ने एलएसजी को उसके घर में घुसकर 6 विकेट से करारी शिकस्त दे दी. शुक्रवार को लखनऊ ने लड़खड़ाते हुए 167 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में दिल्ली ने 18.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. यह आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ, जब एलएसजी 160 रन से ज्यादा का स्कोर बनाने के बावजूद मैच हार गई. इससे पहले उन्होंने 13 बार 160 प्लस स्कोर को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था.

डेब्यू पर छाए जेक फ्रेजर-मक्गर्क

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने डेविड वॉर्नर का विकेट जल्दी गंवा दिया था. यश ठाकुर की गेंद को वॉर्नर लैप शॉट खेलने के प्रयास में आउट होकर पवेलियन लौटे. आईपीएल डेब्यू कर रहे जेक फ्रेजर-मक्गर्क को नंबर तीन पर भेजा गया. उन्होंने आते ही दो छक्के लगाकर अपने तेवर दिखाए. पृथ्वी शॉ ने दूसरे छोर से लखनऊ के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए पावरप्ले में दिल्ली का स्कोर 62 रन तक पहुंचाया. 22 गेंद में 32 रन की पारी खेल वह सातवें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हुए. 

पृथ्वी का विकेट गिरने के बाद ऐसा लग रहा था कि स्पिनरों के बदौलत लखनऊ वापसी कर सकती है, लेकिन कप्तान ऋषभ पंत और फ्रेजर-मक्गर्क ने समझदारी से बल्लेबाजी की. कुछ ओवर शांत रहने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने आक्रमण किया और तीसरे विकेट के लिए 77 रन की पार्टनरशिप की. फ्रेजर-मक्गर्क 35 गेंद 55 रन की अच्छी पारी खेलकर आउट हुए. अगले ओवर में पंत भी चलते बने. उन्होंने 24 गेंद में 41 रन ठोके. ट्रिस्टन स्टब्स और शाई होप ने दिल्ली की जीत की दहलीज तक पहुंचाया. स्टब्स ने विनिंग सिक्स जड़ा.

बदोनी-अरशद के मेहनत पर फिरा पानी

लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. उन्हें शुरुआत भी अच्छी मिली थी. एलएसजी ने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 57 रन बना लिए थे. 8 ओवर में कुलदीप यादव ने दो गेंदों में दो विकेट लेकर लखनऊ के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी. आउट होने वाले बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन रहे. इसके बाद कुलदीप ने कप्तान केएल राहुल को भी चलता कर दिया. दिल्ली को यह विकेट सफल रिव्यू पर मिला. 77 रन पर लखनऊ की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी.

देखते ही देखते स्कोर 94/7 हो गया. सभी बड़े बल्लेबाज आउट हो चुके थे. यहां से आयुष बदोनी और अरशद खान ने दिलेरी दिखाते हुए आठवें विकेट के लिए आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी कर डाली. दोनों ने 42 गेंद में 73 रन की अटूट पार्टनरशिप की जिसकी बदौलत लखनऊ चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंच सका. बदोनी 35 गेंद में 55 रन बनाकर नॉट आउट लौटे. अरशद ने 16 गेंद में 2 चौकों की मदद से 20 रन जुटाकर उनका बखूबी साथ दिया. हालांकि इन दोनों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया.

लखनऊ के लिए राहुल 22 गेंद में 39 रन, डिकॉक 13 गेंद में 19 रन बनाए. पूरन खाता भी नहीं खोल पाए. कुलदीप यादव ने 20 रन देकर कुल 3 विकेट झटके. इस शानदरा प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.