ICC Ranking में Marnus labuschagne नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज, रोहित-पंत भी टॉप टेन में शामिल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 07, 2022, 03:26 PM IST

marnus labuschagne regains top spot in icc test player rankings rohit sharma 

ICC Test Players Ranking: वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले लाबुशेन ने दूसरी पारी में भी सैकड़ा लगाया था.

डीएनए हिंदी: वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ टेस्ट (Perth Test) में एक दोहरा शतक और एक शतक जड़कर इतिहास रचने वाले मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) फिर से नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं. भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Test Ranking) दुनिया के पहले ऑलराउंडर बने हुए हैं. गेंदबाजी में पैट कमिंस (Pat Cummins Test Ranking) ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है. पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाने वाले इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को दो स्थान का फायदा हुआ है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को एक स्थान का फायदा हुआ है तो जो रूट एक स्थान खिसक कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. 

बॉल टैम्परिंग का पूरा किस्सा जिसने हमेशा के लिए बदल दिया डेविड वॉर्नर का करियर

बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें तो लाबुशेन 935 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं तो स्टीव स्मिथ 893 प्वाइंट्स के साथ दूसरे और बाबर आजम 879 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं. जो रूट को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह 876 प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर हैं. ऋषभ पंत 801 प्वाइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर हैं. रोहित शर्मा 746 अंकों के साथ 9वें स्थान पर बने हुए हैं. गेंदबाजी में पैट कमिंस 887 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं. 

ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में जडेजा नंबर वन

रविचंद्रन अश्विन ने 842 प्वाइंट्स के साथ दूसरा स्थान बरकरार रखा है. जेम्स एंडरसन को दो स्थान का फायदा हुआ है और वह 840 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. भारत के जसप्रीत बुमराह चौथे स्थान पर हैं. शाहीन अफरीदी को दो स्थान को नुकासान हुआ है और वह पांवचें स्थान पर खिसक गए हैं. टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रविद्र जडेजा 384 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.