कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में नहीं खेल पाएंगी Mary Kom, घुटने में चोट पर कहा- मेरी बदकिस्मती है

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 11, 2022, 12:03 PM IST

mary kom

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स का आयोजन 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होना है. मैरी कॉम के चोटिल होने के बाद हरियाणा की नीतू ने ट्रायल के फाइनल में एंट्री ली है.

डीएनए हिंदी: छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम इस साल होने वाले कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स (Commonwealth Games) से बाहर हो गई हैं. मैरीकॉम कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्‍सा बनना चाहती थीं, लेकिन घुटने में चोट के चलते वह ट्रायल पूरा नहीं कर पाईं. वह 48 किलो ग्राम वेट में ट्रायल दे रही थी. ट्रायल पूरा ना हो पाने की वजह से मजबूरन उन्हें खेल से बाहर होना पड़ा. कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स का आयोजन 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होना है. 

भारतीय महिला मुक्केबाज मैरीकॉम (Mary Kom) का सेमीफाइनल के पहले राउंड में बांया घुटना मुड़ गया था. इस वजह से वह अपना ट्रायल पूरा नहीं कर पाईं. बता दें कि कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2018 के दौरान एमसी मैरीकॉम स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज बनी थीं. अब उनके गेम्स से बाहर होने के बाद हरियाणा की नीतू ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल के फाइनल में प्रवेश किया है.

ये भी पढ़ें- Shikhar Dhawan बॉलीवुड में करेंगे धमाकेदार एंट्री, जानिए कैसी रहेगी पहली फिल्म!

कैसे लगी चोट
मैरीकॉम बाउट के पहले ही दौर में रिंग में गिर गई थीं. 39 साल की खिलाड़ी ने उठकर प्रतिस्पर्धा करने की कोशिश की लेकिन एक दो मुक्के लगने के बाद ही उनका संतुलन बिगड़ गया और वह बायां पैर पकड़ कर बैठ गईं. उन्हें इसके बाद रिंग से बाहर जाना पड़ा और रेफरी ने नीतू को विजेता घोषित कर दिया. राष्ट्रमंडल खेलों की टीम में जगह बनाने के लिए अब नीतू का सामना मंजू रानी से होगा. 

कहा- मेरी बदकिस्मती है
कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर होने के बाद मैरीकॉम ने कहा, 'मैं इसके लिए बहुत मेहनत कर रही थी. यह बदकिस्मती है. मुझे पहले कभी घुटने में चोट नहीं लगी.' 

ये भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala के अंतिम संस्कार में पिता ने उतार दी पगड़ी, भावनाओं का उमड़ा ज्वार, देखें PHOTOS

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.