IPL 2024 से बाहर हुआ सबसे खतरनाक बॉलर मयंक यादव? लगी गंभीर चोट

Written By कुणाल किशोर | Updated: May 04, 2024, 10:51 PM IST

मयंक यादव

Mayank Yadav IPL 2024: आईपीएल 2024 में अपनी रफ्तार और नियंत्रण से सबका ध्यान खींचने वाले मयंक यादव लीग मैचों से बाहर हो गए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि प्लेऑफ में भी उनका खेलना मुश्किल है.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मंयक यादव (Mayank Yadav) आईपीएल 2024 के लीग मैचों से बाहर हो गए हैं. कल (5 मई) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले लखनऊ के कोच जस्टिन लैंगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मयंक 3.1 ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे. उसके बाद से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि प्लेऑफ से पहले उनका फिट हो पाना मुश्किल है.


ये भी पढ़ें: डेडलाइन हुई खत्म, पाकिस्तान समेत इन देशों ने नहीं किया टीम का ऐलान; यहां देखें बाकी टीमों का स्क्वॉड 


मयंक की चोट पर जस्टिन लैंगर ने क्या अपडेट दिया?

लैंगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मयंक का स्कैन कराया गया. उन्हें उसी जगह चोट लगी है, जहां पिछली बार लगी थी. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. उनका रिहैब अच्छा हुआ था और पिछले मैच से पहले उन्हें बिल्कुल भी दर्द नहीं था. इस तरह से लीग मैचों से बाहर होना उनके लिए और टीम के लिए भी काफी निराशाजनक है. उन्होंने कहा कि एक तेज गेंदबाज की जर्नी में ऐसा होता है.

क्या पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं मंयक?

मयंक यादव ने इस सीजन 30 मार्च को पहला मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 27 रन देकर 3 विकेट लिए थे. आरसीबी के खिलाफ अगले मैच में मयंक ने उससे भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट झटके थे. उनकी रफ्तार और निंयत्रण की हर ओर चर्चा हो रही थी, लेकिन पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह कई मैचों से बाहर रहे. अब फिर से उसी चोट ने उन्हें परेशान किया है. जस्टिन लैंगर ने कहा कि हम प्लेऑफ में उनको खिलाने का प्रयास करेंगे, लेकिन उनके खेलने की संभावनाएं बहुत कठिन हैं. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मयंक लगभग पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.

आईपीएल 2024 के लीग स्टेज में लखनऊ के अभी 4 मैच बचे हुए हैं. टीम 10 मैचों में 6 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 2 मैच और जीतने होंगे.

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.