जानें कौन हैं Amy Van Dyken, जिसने Swimming में जीते 6 गोल्ड मेडल, एक हादसे ने बर्बाद किया था करियर

Written By ज्योति वर्मा | Updated: Jul 30, 2024, 03:58 PM IST

Amy Van Dyken

एमी डेलोरिस वैन डाइकेन-रूएन (Amy Deloris Van Dyken-Rouen) एक शानदार एथलीट रह चुकी हैं और उन्होंने अपने करियर में 6 ओलंपिक गोल्ड मेडल जीते हैं.

इन दिनों पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic 2024) की धूम मची है. 26 जुलाई से पेरिस में ओलंपिक गेम्स शुरू हुए हैं, जिसमें तमाम देशों ने हिस्सा लिया है. इसमें भारत ने भी हिस्सा लिया है और अभी तक दो मेडल अपने नाम किए है. लेकिन आज हम एक अमेरिकी एथलीट के बारे बात करने जा रहे हैं, जो कि स्विमिंग में 6 गोल्ड मेडल जीत चुकी है. वो है एमी डेलोरिस वैन डाइकेन-रूएन (Amy Deloris Van Dyken-Rouen). तो चलिए जानते हैं एमी डेलोरिस वैन के बारे में.

एमी डेलोरिस वैन डाइकेन-रूएन का जन्म 15 फरवरी 1973 को हुआ था. एमी ने सबसे पहले यू.एस ओलंपिक ट्रायल में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने 50 मीटर की फ्री स्टाइल स्विमिंग की थी, लेकिन वह ओलंपिक टीम के लिए सिलेक्ट होने से चूक गई थीं. हालांकि यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना में पढ़ाई के दौरान उन्होंने 1994 में एनसीएए चैंपियनशिप में 50-यार्ड फ़्रीस्टाइल में 21.77 सेकंड के समय के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका का रिकॉर्ड तोड़ा था.


यह भी पढ़ें- Paris Olympics 2024 Medal Tally: मनु भाकर के ब्रॉन्ज के बाद किस नंबर पर है भारत? यहां देखें पेरिस ओलंपिक की मेडल टैली


एमी ने जीते 6 गोल्ड मेडल

साल 1996 के समर ओलंपिक में अमेरिका की पहली एथलीट के तौर पर एमी ने 4 गोल्ड मेडल अपने नाम किए थे. इसके लिए इन्हें फीमेल एथलीट ऑफ द ईयर का भी अवॉर्ड मिला था. उसके बाद उन्होंने साल 2000 में दो गोल्ड मेडल ओलंपिक में जीते. एमी ने अपने करियर में कुल 6 ओलंपिक गोल्ड मेडल जीते हैं.


यह भी पढ़ें- Paris Olympics 2024, Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक में भारत को मिला पहला मेडल, मनु भाकर ने रचा इतिहास


एक एक्सीडेंट से बर्बाद हुआ करियर

बता दें कि साल 2014 में एक एक्सीडेंट का शिकार हो गई थी. जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी कट जाने के बाद कमर से नीचे का हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया था. 

आज मोटिवेशनल स्पीकर हैं एमी

इस हादसे के बाद एमी एक मोटिवेशनल स्पीकर बन गई. इसके अलावा वह स्पोर्ट्स कमेंट टेटर भी हैं. एमी ने पेरिस में अपने समय की 2024 समर खेलों और निश्चित रूप से स्वीमिंग को कवर करते हुए तस्वीरें और वीडियो साझा किया था. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.