डीएनए हिंदी: भारत और बांग्लादेश की वनडे सीरीज़ का पहला मैच (India Bangladesh 1st ODI) बेहद रोमांचक रहा. एक समय ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश आराम से जीत जाएगा. भारत के गेंदबाजों ने वापसी की. 136 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का 9वां विकेट गिर गया था. भारतीय दर्शक मैच खत्म समझकर टीवी के सामने से उठने ही वाले थे लेकिन मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) नाम के बांग्लादेशी खिलाड़ी ने उनकी उम्मीदों पर पांव फेर दिया. मेहदी मिराज ने क्रीज पर अंगद के समान पैर जमाए. दूसरे छोर पर खड़े मुस्ताफिजुर रहमान साथ निभाते रहे और मेहदी मिराज ने यह मैच भारतीय टीम (Team India) के मुंह से छीन लिया. 39 गेंदों पर 38 रन बनाकर नॉट आउट रहे मेहदी मिराज को उनकी इस मैराथन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी दिया गया. इस पुरस्कार से भी ज़्यादा अहमियत बांग्लादेशी टीम की यह जीत रखती है. बांग्लादेशी टीम ने वनडे की दिग्गज मानी जाने वाली टीम इंडिया को रोमांचक मैच में हराकर यह साबित कर दिया कि उसे हल्के में लेना ठीक नहीं है.
40वें ओवर में जब मोहम्मद सिराज ने हसन महमूद को एलबीडब्ल्यू आउट किया तो टीम इंडिया आश्वस्त हो गई. जीत के लिए रन चाहिए थे 51 और बांग्लादेश का आखिरी विकेट ही बाकी था. टीम इंडिया को उम्मीद थी कि जल्द ही आखिरी विकेट भी गिर जाएगा. अगले 6 ओवर भारतीय गेंदबाजों के लिए बुरा सपना साबित हुए. गेंदबाजों के अलावा फील्डर्स ने भी कैच और रन सब छोड़े और अपनी आंखों के सामने यह मैच अपने कब्जे से जाता देखते रहे.
यह भी पढ़ें- शेर ए बंगला में लिटन दास की टीम निकली सवा सेर, 1 विकेट से बांग्लादेश ने पहला वनडे जीता
राहुल ने कैच और मैच दोनों छोड़ दिया
आखिरी के 6 ओवरों में हाल ऐसा था कि विकेटकीपर के एल राहुल ने ग्लव्स पहनने के बावजूद कैच ड्रॉप कर दिया. अगली की गेंद पर फिर कैच का चांस बना लेकिन दो खिलाड़ियों की गफलत में यह कैच भी जाता रहा. इस सबके बीच मेहदी मिराज का मिशन नहीं रुके. मेहदी मिराज ने मुस्ताफिजुर के साथ 51 रनों की साझेदारी की और मैच बांग्लादेश की झोली में डाल लिया.
मेहदी मिराज ने 39 गेंदों पर 38 रन बनाए. इसमें चार चौके और 2 छक्के भी शामिल थे. मुस्ताफिजुर ने भी गेंदों पर 10 रन बनाकर खूब साथ निभाया. इससे पहले, मेहदी मिराज ने 9 ओवर की गेंदबाजी भी की थी. मेहदी ने 9 में से एक ओर मेडन डाला था और कुल 43 रन देकर एक विकेट भी लिया था.
यह भी पढ़ें- कोहली ने शाकिब से लिया सॉलिड बदला, वीडियो में देखें कैसे किया कमाल
44वें ओवर में टीम इंडिया को लग गया डर
रोहित शर्मा ने जब 44वें ओवर में दीपक चाहर को गेंद सौंपी तो भारतीय दर्शकों में उम्मीद जगी कि अब तो मैच हाथ में है. इसके पहले तक दीपक चाहर ने 6 ओवर में सिर्फ़ 9 रन दिए थे. मेहदी हसन ने दीपक चाहर के इसी ओवर में तीन चौके मार दिए और पूरा मैच पलट दिया. भारतीय टीम के हाथ-पैर फूल गए. कप्तान रोहित शर्मा को भी समझ नहीं आ रहा था कि अब आखिर किया क्या जाए.
यह भी पढ़ें- जब पूरी टीम ने टेके घुटने तब डटे रह केएल राहुल, फैंस को याद आए धोनी
कौन हैं मेहदी हसन मिराज?
साल 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में मेहदी हसन बांग्लादेश के हीरो रहे थे और अपनी टीम को पहली बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया था. बैटिंग ऑलराउंडर मेहदी दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं. साल 2017 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे मेहदी ने 35 टेस्ट, 65 वनडे और 19 टी-20 मैच खेले हैं. वनडे में मेहदी हसन ने अभी तक 75 विकेट लिए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.